मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल के मैदान पर चल रहे 14 वे अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ चैंपियन ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। जीटीबी स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 226 रन बनाए। रिहान – 47 रन, शौर्य ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में सिदार्थ से 4 विकेट, हर्ष ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ चैंपियंस की टीम ने 19 ओवर के 8 विकटों पर 227 रन बनाकर मैच जीता।
सिदार्थ के 64 रन, सत्यम-45 रन बनाए। गेंदबाजी में कार्तिक ने 4 आदित्य ने दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच सिद्धार्थ रहे। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापारी नेता रजनीश कौशल ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले विशाल, मोहित, हर्ष, अभिषेक, कार्तिक, अजय, रोनित, रिहान, आदित्य, अहमद को क्रिकेट उपकरण देकर सम्मानित किया गया। खेल उपकरण ई एम स्पोर्ट्स के विनीत सरीन, आर आर स्पोर्ट्स के सुभाष राजपूत की ओर से दिए गए। यहां क्रिकेट कोच अतहर अली ने सभी का धन्यवाद जताया।
14 वां आल इण्डिया अरुण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ चैंपियंस ने जीता फाइनलE मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापारी नेता रजनीश कौशल
रशियन आर्टिस्ट होटल सम्राट हैविन्स में शर्मसार
दहशत में व्यापारी दुकानें रखी बंद,
मेरठ में पानी बिन मर रहे हैं पशु