मेरठ हो जाएं तैयार कुंभ स्नान को,
मेरठ/यदि कुंभ स्नान की सोच रहे हैं तो तैयारी कर लें। 9 जनवरी से छह फरवरी के बीच मेरठ होते हुए अमृतसर से चलकर एक स्पेशनल ट्रेन लखनऊ होते हुए महाकुंभ में पहुंचेगी। अपनी सुविधानुसार इस ट्रेन से स्नान को जा सकते हैं। स्पेशल ट्रेन के संचालन को रेलवे ने हरी झंडी दी है। अमृतसर से फाफामऊ के लिए नौ जनवरी से छह फरवरी तक ट्रेन का संचालन होगा। वहीं फाफामऊ से ट्रेन 11 जनवरी से आठ फरवरी तक संचालित होगी। यह ट्रेन लखनऊ भी जाएगी। अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नौ जनवरी, 19 जनवरी और छह फरवरी को संचालित होगी।
वहीं, फाफामऊ से ट्रेन 11 जनवरी, 21 जनवरी और आठ फरवरी को चलेगी। अमृतसर से चलने वाली ट्रेन रात 8:10 बजे आरंभ होगी और मेरठ सिटी स्टेशन तड़के 4:30 बजे पहुंचेगी। इसका स्टापेज पांच मिनट का होगा। लखनऊ पहुंचने का समय दोपहर 1:25 बजे है। यहां इसका स्टापेज 10 मिनट होगा। ट्रेन फाफामऊ शाम सात बजे पहुंचेगी।
फाफामऊ से ट्रेन सुबह 6:30 बजे चलेगी और मेरठ शाम 7:25 बजे पहुंचेगी। लखनऊ पहुंचने का समय सुबह 10:40 बजे है। अमृतसर पहुंचने का समय सुबह 4:15 बजे है। ट्रेन दोनों ओर से जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली में रुकेगी।