मेरठ स्मार्ट सिटी का वादा, सपा विधायक अतुल प्रधान ने मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया। अतुल प्रधान मेरठ नगर निगम की सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान के समर्थन में माधवपुरम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वार्ड नंबर 48 माधव पुरम सेक्टर 3 में सेक्टर 4 में सेक्टर 2 सेक्टर 1 में व्यापक जन संपर्क करते हुए क्षेत्रवासियों से आने वाली 11 मई को महापौर के चुनाव में साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर महापौर का जिताने का आह्वान किया। अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा जुमले बाजो की पार्टी है और भाजपा ने वादा किया था गड्ढा मुक्त सड़कें गड्ढा मुक्त गलियां लेकिन 6 वर्षों में भाजपा ने गड्ढा युक्त सड़के गड्ढा युक्त गलियां देने का काम किया है और सारा विकास सिर्फ कागज तक सीमित रह गया। डबल इंजन की सरकार ने मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था, लेकिन मेरठ स्मार्ट सिटी नहीं बन पाया। पूरे शहर में गंदगी के अंबार लगे हैं जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं, जलभराव है, नाले गंदगी से अटे पड़े हैं तथा वसूली के नाम पर सर्वे कराकर शहर वासियों पर गृह कर की बढ़ी दरें लागू करके शहर के लोगों की कमर तोड़ने का काम किया। ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगामी 11 मई को जात बिरादरी धर्म बाद भाषावाद से ऊपर उठकर सांप्रदायिक ताकतों को हराकर धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत बनाने का आह्वान किया। जनसंपर्क अभियान में पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी, जावेद कुरेशी, पूर्व पार्षद सोहनलाल, डॉक्टर जावेद अहमद, डॉक्टर इमरान, डॉक्टर ताहिर, मनीष शर्मा, सतेंद्र शर्मा, बिल्लू, नितिन गुप्ता, ओमकार यादव, संजय यादव, इरफान सैफी, डॉक्टर ताहिर सलमानी, अनवर अब्बासी, अमीर उद्दीन अंसारी, वार्ड 48 से पार्षद प्रत्याशी कामिल मंसूरी, बेबी नाज, इरफान सैफी, तालिब रिजवी, फौलाद कुरैशी, जावेद मेवाती, कल्लू मेवाती, शहीद अब्बासी, जुबेर कुरैशी, नदीम मंसूरी, संजय गुर्जर, गजेंद्र सिंह गुर्जर, अबरार सैफी, अनीस कुरैशी, मोबिन कुरेशी, महमूद कुरैशी, रईसुद्दीन सैफी, रईस अहमद अब्बासी, कुंवर जीशान सैफी, विजय माथुर, अनिल अग्रवाल, महबूब अली, ओमकार सहाय, शरीफ ठेकेदार आदि उपस्थित रहे तथा वार्ड 48 में पार्टी का कोई प्रत्याशी न होने के कारण कामिल मंसूरी को समर्थन देने का ऐलान किया गया।