अलग अलग स्थानों पर भगवान को क्रेन के द्वारा छप्पन भोग लगाया गया, माताओं ने 108 आरती की प्लेट लेकर भगवान की आरतीए रविवार को इस्कॉन मंदिर शास्त्री नगर के तत्वाधान में भगवान कृष्ण बलराम की भव्य शोभा यात्रा निकली गई।
शोभा यात्रा 1 बजे जिमखाना मैदान से शुरू हुई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान का स्वागत किया, इस्कॉन मंदिर के वरिष्ठ संन्यासी परम पूज्य गुरु प्रसाद महाराज व परम पूज्य प्रभोदनंद महाराज ने भगवान की आरती की व शोभा यात्रा की अगुवाई की( इस्कॉन इंडिया यूथ फोरम के चेयरमैन सुंदर गोपाल प्रभु जी व अन्य वरिष्ठ भक्तों ने सुंदर हरिनाम संकीर्तन कर सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। साधु हृदय प्रभु व आर्य दिव्य प्रभु की दिल्ली से आई विशेष टीम ने भगवान का भव्य श्रृंगार किया, अपने रथ पर आरूढ़ होकर भगवान की सुंदरता देखते ही बनती थी, पूरे शहर में सुंदर 50 फीट बड़ी रंगोलियां बनाई गई , संपूर्ण यात्रा मार्ग पर फव्वारों से इत्र की वर्षा की गई , श्रीमान आदिकर्ता प्रभु ने शाम को भगवान की संध्या आरती की जिसपर हजारों श्रद्धालुओं ने मनमोहक नृत्य किया। यह यात्रा जीमखाना मैदान से प्रारंभ होकर बच्चा पार्क ,स्पोर्ट्स मार्केट सूरजकुंड , गांधी आश्रम ,गढ़ रोड ,रंगोली रोड व शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट से होते हुए इस्कॉन मंदिर शास्त्री नगर पर विश्राम हुई।अलग अलग स्थानों पर भगवान को क्रेन के द्वारा छप्पन भोग लगाया गया, माताओं ने 108 आरती की प्लेट लेकर भगवान की आरती की जिसका नजारा देखते ही बनता था।

हरि नाम संकीर्तन की गूंज से सारा शहर सराबोर हो गया ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो आज मेरठ शहर ही वृन्दावन बन गया हो। 50 वर्षों पूर्व इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद जी ने हरिनाम का प्रचार करने के लिए सभी शहरों में भव्य शोभा यात्रा निकलने का प्रचलन शुरू किया था, जिसके माध्यम से बहुत से लोगों को भगवान के दर्शन व भगवान की सेवा का लाभ प्राप्त हुआ ।

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ,पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल , महापौर हरिकांत अहलूवालिया आदि उपस्थित रहे ।आयोजन कर्ता में नवीन गौर दास, शशि प्रियनाथ दास, चारु गोविंद दास, अखिल आत्मा दास, महाबहु अर्जुन दास, महाप्रभु निमाई दास, अंकुर अग्रवाल, नितिन गर्ग व मीडिया प्रभारी विपुल सिंघल व अंकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
ना डाक्टर ना फार्मेसिस्ट फिर भी फीस
सिर्फ पर्चा दो रुपए का दवा नहीं