नाजिम व सुमेरा को मेरठ का सलाम, इंसानियत की राह में कुर्बानी का संदेश जैसा नाजिम व सुमेरा ने दिया है वो पूरा शहर के लिए एक मिसाल है। पूरा मेरठ उन्हें इसके लिए सलाम बोल रहा है। लेकिन यह सब आईएमए के पूर्व सचिव डा. अनिल नौसरान के जीवांश ब्लड बैंक की वजह से संभव हो सका। डा. अनिल नौसरान ने कहा कि नाजिम व सुमेरा ने एक मिसाल कायम की है। उनकी कदम पर चलते हुए पूरे मेरठ को आगे आना चाहिए।एक मुस्लिम दंपति नाजिम सैफी व श्रीमती सुमेरा सैफी जामिया रेजिडेंसी मेरठ निवासी घूमते हुए जीवांश ब्लड बैंक के बाहर से जा रहे थे। अचानक उनकी नजर जीवांश ब्लड बैंक की ओर से ईद उल अजहा के मुबारकबाद लिखे बैनर पर पड़ी। जिसको देखकर दंपत्ति ब्लड बैंक आ गए और उन्होंने कुर्बानी के पर्व पर अपनी एक-एक यूनिट रक्तदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल नौसरान ने उनके द्वारा किए गए नेक कार्य की प्रशंसा की और अनमोल गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अंकुश चौधरी, सुहेल खान,सोहेब खान विष्णु पाल,बंटी आदि का सहयोग रहा।