WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। नौचंदी थाना के चाणक्यपुरी अग्रसेन विहार स्थित जिस जमीन को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है वहां बनायी गयी सड़क को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भाजपा के कई नेता आवास विकास परिषद के अफसरों से मिले। भाजपा नेता अंकुर गोयल, पूर्व सांसद प्रतिनिध हर्ष गोयल, देव, अमित आदि ने उन्हें साल 1956 में किए गए बैनामे की प्रति सौंपी जो किसी मुस्लिम ने किया था। साथ ही यह भी बताया कि इसको लेकर कोर्ट का स्टे भी है। अंकुर गोयल ने जानकारी दी कि हालांकि इसके बाद जिस रास्ते का निर्माण आवास विकास प्रशासन के अफसर कर रहे थे उस कार्य को वहीं पर रोक दिया गया है।
हाईकोर्ट सीएम व डीजी सख्त फिर भी…
आबूलेन के व्यापारियों में मारपीट व हंगामा
चारपाई पर बैठे शिवराज किसानों से की बात
WhatsApp Channel Join Now