मीट की दुकान रहे बंद, भाजपा का युवा जाट चेहरा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश सदस्य तथा सदस्य ZRUCC रेल मंत्रालय भारत सरकार, सदस्य नागर विमानन मंत्रालय व खेल मंत्रालय अंकित चौधरी ने मेरठ के जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर नवरात्र के अवसर पर जनपद भर में मीट की दुकानें बंद रखे जाने की मांग की है। इस संबंध में अंकित चौधरी ने भारी संख्या में समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम सिटी को ज्ञापन देते हुए कहा कि हिन्दुओं की भावना का ख्याल रखते हुए पूरे जनपद में मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। अंकित चौधरी ने कहा कि केवल आदेश भर न जारी किए जाए, बल्कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे की सभी मीट की दुकानें शत प्रतिशत बंद रहें। इस कार्य में यदि कोई कोताही बरती जाएगी तो वह उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नवरात्र पर्व पर पूरे जनपद में ऐसे असामाजिक तत्वों पर भी सख्ती से नजर रखी जाए तो मंदिर जाती महिलाओं व युवतियों से अक्सर छेड़खानी करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों से यह भी संदेश दिया जाए कि प्रदेश में सीएम योगी की सरकार है। यह सरकार समाज व शांति के दुश्मनों को मिट्टी में मिलाना अच्छी प्रकार से जानती है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन मीट की दुकानों की बंदी को लेकर पूरी सख्ती बरते। एडीएम सिटी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में अभिषेक, निर्भान सौरभ वाल्मीकि, नित्यम राजपूत, अमित वर्मा, शुभम अग्रवाल, तानू कश्यप, विवेक राज, सौरभ पंडित, अमन पंडित, मनु वाल्मीकि आदि भी शामिल रहे।