एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा,
मेरठ के मीनाक्षीपुरम निवासी अरिहंत स्टील फैक्ट्री के मालिक की लोहे से लदी गाड़ी जीएसटी विभाग के चल दस्ता द्वारा पकड़कर 2 लाख का जुर्माना लगाकर उत्पीड़न करने के बाद अक्षय अरिहंत जैन ने जीएसटी ऑफिस मे कपड़े उतारकर धरने पर बैठकर धरना दिया था। व्यापारी का वीडियो वायरल होने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा था। सोमवार को गाजियाबाद के विभिन्न व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को लोहा व्यापार मंडल गाजियाबाद के अध्यक्ष अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 श्री दिनेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा जिसमें 24 घंटे के अंदर मेरठ के मीनाक्षीपुरम निवासी अक्षय जैन अरिहंत के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापिस लेने और जीएसटी अधिकारी अंतरिक्ष श्रीवास्तव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ मांके राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन ने बताया कि मांग पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन होगा।