डीएम के जरिये गडकरी को ज्ञापन,
मेरठ। सर्दी व कोहरे के मौसम में हादासों को देखते हुए भाजपा नेता अंकित चौधरी ने जिला प्रशासन की मार्फत केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजकर देश भर के हाइवे पर इंतजाम कराने की मांग की। अंकित चौधरी के नेतृत्व में डीएम को दिए गए ज्ञापन में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री को अवगत कराया की बरेली में गूगल मैप की सहायता से आ रही गाड़ी टूटे हुए रामगंगा पुल से गिर गई और तीन युवकों की मृत्यु हो गई। सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से परिवार के तीन चिरागों का जीवन बुझ गया। मेरठ महानगर में भी सड़के गड्डों से भरी पड़ी है, जो कि हादसों को रोज बुलावा देती है। सर्दियों के शुरू होने से हाईवे और सड़कों ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है, जिससे सड़क दिखने में परेशानी होती है ना तो विभाग द्वारा वहां कोई संकेतक लगाया जाता है और ना ही टूटे हुए मार्ग को अवरुद्ध किया जाता है, जिसके चलते बरेली जैसी हृदय विदारक दुर्घटना हुई संबंधित विभाग के अधिकारियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द पुल के निर्माण को पूरा कराया जाए जिससे दोबारा ऐसी घटना की पुनर्वत्ति ना हो सके और सड़क एवं हाईवे पर चलने वाला प्रत्येक यात्री अपने-अपने गंतव्य तक सुरक्षा के साथ पहुंच सके। इस मौके पर सौरभ पंडित सोनू सैनी, रोहताश शर्मा, नित्यम राजपूत, विषू गहलोत अमित वर्मा, रिंकु वर्मा, सौरभ गुर्जर, अभिषेक जैन, शेखर चौधरी, शुभम अग्रवाल, सौरभ अत्री, हर्ष पंडित, गौरव जैन,अभिषेक जैन मौजूद रहे।।