मैट्रो प्लाजा के व्यापारियों की बैठक, मेरठ में मेट्रो प्लाजा व्यापार संघ के पदाधिकारियों की 3 घंटे की बैठक मारवाड़ी भोज के सभागार में संपन्न हुई बैठक में बाजार की बहुत सारी समस्याओं पर चर्चा हुई, जिसमें अवैध पार्किंग, दुकान के बाहर गलत तरीके से लगाई गई बड़ी-बड़ी स्टैंडी, गार्ड सफाई व्यवस्था, शनिवार का बंद , मेंटेनेंस ना देने वालों का बहिष्कार आदि समस्याओं पर चर्चा हुई, बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि शनिवार का बंद यथा पूर्वक रहेगा कोई भी दुकानदार किसी भी तरह के बहाने से दुकान नहीं खोलेगा ( जिससे कि अन्य को दुकान खोलने के बहाने का मौका ना मिले तथा निर्णय यह भी लिया गया की दुकानों के आगे रखी गई स्टैंडया दूसरी दुकानों को ढकती हैं और डिस्टर्ब करती हैं इसलिए दुकानों के आगे स्टैंडी, साइन बोर्ड न रखने का निर्णय लिया गया । उन्होंने दुकानदारों से नम्रता पूर्वक आग्रह किया कि अपनी दुकानों के आगे से सभी स्टैंडया , या रखे गए बोर्ड को हटा ले, इसमें बाजार की सुंदरता और आप सभी का फायदा है। इसके अतिरिक्त आपके पास जो भी व्यक्ति मेंटेनेंस मांगने जाता है उसको बिना रसीद के मेंटेनेंस की राशि ना दें और जैसा कि बैठक के दौरान कुछ व्यापारियों द्वारा मेंटेनेंस सुपरवाइजर से मेंटेनेंस मांगते समय दुर्व्यवहार की शिकायत आई है उसके लिए भी सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह कि वह भी आपके बीच का मेंटेनेंस कार्य करता है उससे किसी भी प्रकार से दुर्व्यवहार उचित नहीं है मेंटेनेंस का पैसा केवल और केवल मेट्रो प्लाजा व्यापार संघ के लिए ही खर्च होता है जिसका लाभ केवल हमें ही मिलता है। अतः सभी व्यापारियों से आग्रह है कि व्यापार संघ का साथ दें और संघ को मजबूत बनाएं तोड़ने वालों से दूरी बनाए और सख्ती से निबटे।
इस विश्वास के साथ कि जो कुछ हो रहा है आपके हित के लिए हो रहा है व्यापार संघ का सहयोग दें। इस मौके पर अरविंद गुप्ता मारवाड़ी अध्यक्ष मेट्रो प्लाजा व्यापार संघ व अनिल छाबड़ा महामंत्री समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।