महिला सम्मान पर दिया बल

महिला सम्मान पर दिया बल
Share

महिला सम्मान पर दिया बल, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाॅजी में जेंडर चैंपियन कांउसिल का आयोजन किया गया। काउंसिल को संबोधित करते हुए जेंडर काउंसिल नोडल आॅफिसर प्रोफेसर सुंबुल अफरोज ने कहा की छात्र और छात्राओं को लैंगिक भेदभाव के बिना आगे बढ़ने के समान अवसर मिलने चाहिए। मगर अभी भी छात्राओं को घर और बाहर हर जगह पर भेदभाव का सामना करना पड़ जाता है। समाज में इसी भेदभाव को दूर करने के लिए जेंडर चैंपियन का गठन किया गया है। शिक्षक कुलदीप सिंह ने लैंगिक भेदभाव के मुद्दों की गंभीरता समझाते हुए सिर्फ विश्वविद्यालय में ही नहीं बल्कि घर और बाजार में भी महिलाओं के सम्मान का ख्याल रखने की आवश्यकता जताई। जेंडर चैंपियन एसईटी हेड चिराग मल्होत्रा और करीमा खान ने छात्रों के बीच इन मुद्दों को उठाते हुए घरेलू माहौल में रोजाना के भेदभाव को रेखांकित किया। काउंसिल में एक लघु फिल्म के जरिए समाज में लैंगिक भेदभाव को रेखांकित किया गया। बीटेक सेकेंड ईयर के हेड काॅर्डिनेटर शिवम उपाध्याय ने लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरुक होने की अपील की। शिवानी सोनकर ने इस विषय पर समाज को रेखांकित करते हुए स्वरचित कविता प्रस्तुत की। आशुतोष तिवारी, जोया नाज, द्रिवेंद्र कुमार और रोहित ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार रखे।

आदित्य ने जीता गोल्ड

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्र आदित्य मकरवाल ने ऑल इंडिया किक बाॅक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में  गोल्ड मेडल हासिल किया। वीर बहादुर विश्वविद्यालय पूर्वांचल, जौनपुर में 14 से 17 मार्च तक आयोजित  ऑल इंडिया किक बाॅक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में कोच संदीप शर्मा के नेतृत्व में  शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र आदित्य मकरवाल ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आदित्य ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के खिलाड़ी को 10-1 के स्कोर हराकर एकतरफा जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।  कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल, कुलपति डा0 दीपा शर्मा, कुलसचिव डा0 वीपी राकेश, डीन संजीव अग्रवाल ने स्वर्ण पदक जीतने वाले आदित्य मकराना और उनके कोच संदीप शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवन भविष्य की कामना की।

@Back Home

 

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *