सदर 210 बी में बदमाश की पिटाई

kabir Sharma
4 Min Read

सदर से सात बकरी गाड़ी में डाल ले गए बदमाश, चोरों के एक साथी की जमकर पिटाई
मेरठ। सदर बाजार थाना के सरकुलर रोड 210-बी इलाके से शनिवार तडके करीब चार बजे कार सवार बदमाश बाडे में बांधी गयी सात बकरियां गाड़ी में डालकर चोरी कर ले गए। बकरियों की आवाज सुनकर मालिक सागर पुत्र किशन जाग गया। वह अपने परिवार के गौरव अन्य के साथ तेजी से भागा। उसने देखा कि बकरियां चोरी करने वाले भाग रहे हैं। उन्होंने पीछा कर चोरों के एक साथी रामलाल पुत्र जयसिंह करनाल हरियाणा को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। राम लाल ने कहा कि वह बकरियां मंगवा कर दे देगा। जब काफी इंतजार किया और उसके साथी बकरियां लेकर नहीं आए तो सागर व गौरव राम लाल को लेकर थाना सदर बाजार पहुंचे। उसको पुलिस के हवाले कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।मेरठ। थाना नौचंदी पुलिस ने चचेरी बहन को लेकर जा रहे युवक के साथ गाली गलौच व उसको धमकाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शास्त्री नगर निवासी दिनेश पुत्र उपेन्द्र ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह बाइक से अपनी चचेरी बहन को लेकर साकेत जा रहा था। उसी दौरान सतीश पुत्र आलोक वहां बाइक पर आया और बोला कि मेरी गर्लफ्रैंड को लेकर कहा जा रहा है। जब उससे कहा कि यह मेरी बहन है तो वह मारपीट व गाली गलौच करने लगा। तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना के एक दरोगा ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक किसिंग सीन का वीडियो वायरल पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरोगा कर्मवीर थाना ब्रह्मपुरी ने तहरीर में कहा है कि प्रियांशु नाम के शख्स ने अपने इंस्ट्राग्राम आईडी पर थाने के प्रभारी निरीक्षक की छवि धूमिल करने वाला वीडियो अपलोड किया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सौरभ हत्याकांड के आरोपित साहिल और मुस्कान की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की जा रही है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यू-ट्यूब पर मजाकिया अंदाज में लोग वीडियो को अपलोड कर रहे है। प्रियांशु रोक्स की इंस्टाग्राम आइडी से मुस्कान और इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी का एक वीडियो भी प्रसारित किया। एआइ तकनीक से तैयार किए इस वीडियो में डांस करते हुए दोनों को किसिंग सीन में दर्शाया गया है। एसएसआइ की तरफ से प्रियांशु के खिलाफ 66 आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।


बहन के साथ जा रहे युवक से गाली-गलौच


मेरठ। थाना नौचंदी पुलिस ने चचेरी बहन को लेकर जा रहे युवक के साथ गाली गलौच व उसको धमकाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शास्त्री नगर निवासी दिनेश पुत्र उपेन्द्र ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह बाइक से अपनी चचेरी बहन को लेकर साकेत जा रहा था। उसी दौरान सतीश पुत्र आलोक वहां बाइक पर आया और बोला कि मेरी गर्लफ्रैंड को लेकर कहा जा रहा है। जब उससे कहा कि यह मेरी बहन है तो वह मारपीट व गाली गलौच करने लगा। तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भगत सिंह मार्केट में छेड़खानी-हंगामा

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes