बदमाश व पुलिस आमने सामने-ठांय-ठांय

बदमाश व पुलिस आमने सामने-ठांय-ठांय
Share

बदमाश व पुलिस आमने सामने-ठांय-ठांय,

मेरठ/गंगानगर का सिखेड़ गांव के रजवाहे से सटा जंगल रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग से गूंज उठा। कई राउंड गोलियां चलीं। आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचायी। पहले तो मजदूर कुछ समझ नहीं सके। उन्होंने सोचा की बदमाश आ गए हैं, लेकिन जब वर्दी वाले नजर आए तो समझने में देर नहीं लगी कि बदमाशों की घेराबंदी की गई और एनकाउंटर चल रहा है। हुआ भी वैसा ही।
दरअसल एक पखवाडे पहले गंगानगर के उलदेपुर में डकैती डालने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच सिखेड़ा रजवाहे से सटे जंगलों में मुठभेड़ हो गयी। बाइक सवार दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस ने कार सवार पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। गंगानगर थाना क्षेत्र के उलदेपुर गांव में निर्माणधीन कॉलोनी में बदमाशों ने डकैती डाली थी। गन पाइंट पर दो गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर से लाखों के कॉपर वायर सहित अन्य सामान ले गए थे। पुलिस ने करीब आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे स्वाट टीम की इंचौली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव के रजबहे पर बाइक सवार बदमाशों से आमना सामना हो गया। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। वहीं उसी दौरान कार में सवार उन दोनों बदमाशों के 5 साथी भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। टीम ने कार सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचे, कॉपर वायर, टूल किट बरामद की है।
ये हुए गिरफ्तार
एनकाउंटर में साजिद उर्फ भूरा पुत्र रियासत निवासी जेवरी और शेर खान पुत्र फकीरा जेवरी थाना कंकरखेड़ा घायल गए। वहीं गिरफ्तार बदमाश नईम पुत्र मुस्तफा निवासी हुमायूं नगर, जाहिद पुत्र जहांगीर निवासी लिसाड़ीगेट, फारुख निवासी मदीना कॉलोनी, सादिक व जुल्फिकार निवासी नरेड़ा शामिल हैं। बदमाशों के कब्जे से े स्विफ्ट डिजायर कार, बिना नंबर की स्पेल्डर बाइक, 2 तमंचे, टूल किट और कॉपर वायर बरामद की है। हालांकि यह बात समझ से परे है कि डकैती के माल के साथ बदमाश इतने दिन तक घूम रहे थे। आमतौर पर इस प्रकार का सामान स्क्रेप के कबाड़ी खरीद लिया करते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *