टोल पर बदमाशों ने की फायरिंग, मेरठ/ मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की। फायरिंग की घटना में टोल पर काम करने वाले दो कर्मचारी बाल-बाल बचे। गोली उनके बराबर से निकल गई। फायरिंग की घटना से घंटों अफरा-तफरी मची रही। इस घटना से स्टाफ में भी दहशत है। परतापुर के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा पर शनिवार तड़के मेरठ की ओर से दिल्ली की ओर जा रहे कार सवार से टोल कर्मियों ने फास्ट्रेक में पैसे ना होने की वजह से जब पैसे मांगे तो कर सवार आग बबूला हो गया और टोल कर्मियों को गाली गलौज करते हुए टोल का बैरियर तोड़कर भागने लगा। टोल कर्मियों ने उसे आगे रोक लिया और टोल के पैसे लेकर आगे जाने को कहा थोड़ा आगे जाने के बाद कर सवार ने टोल कर्मियों पर पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। जिसमें टोल कर्मचारी गौरव चौधरी और आशीष मिश्रा बाल बाल बचे। टोल मैनेजर भूपेश त्यागी और श्याम ठाकुर ने कार संख्या यूपी-14-एजी-3214 के अज्ञात चालक के खिलाफ परतापुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी कार सवार की तलाश शुरू करती है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।