छात्रा को उठा ले गए बदमाश,
दहशतजदां परिवार की एसएसपी से गुहार, पलायन को मजबूर
मेरठ/गांव मुंडाली के रहने वाली एक नाबालिक को शोहदा जबरन उठा ले गया। घटना बीती 26 दिसंबर की है। आरोपी व उसके उसके साथियों के खिलाफ नामजद तहरीर के बावजूद पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन छात्रा को बरामद नहीं किया। इस मामले को लेकर गुरूवार को कश्यप व निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में पुलिस कार्यालय पहुंचे और एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में परिजनों ने उनकी बच्ची ना बरामद किए जाने पर गांव से पलायन व आत्मदाह की चेतावनी दी है। परिवार के साथ आए कश्यप निषाद महासभा के अध्यक्ष डा. विजय कुमार कश्यप भी आए थे। एसएसपी के पूरे मामले की जानकारी देने के बाद उन्होंने बताया कि छात्रा का अपहरण बाकायदा एलान कर किया गया है। जो लोग उठाकर ले गए हैं उन्होंने पहले से ही परिवार को धमकी दे रखी थी और उन्होंने वैसा ही किया भी। 26 दिसंबर को छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली और शोहदे उसको उठाकर ले गए। परिजनों को जैसे ही पता चला तत्काल पुलिस को सूचना दे दी गयी। जो उठा कर ले गए उनको नामजद करते हुए तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसके बाद भी अज्ञात में लिखा पढ़ी की। डा. विजय ने बताया कि हालांकि एसएसपी ने नामजदी का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि यदि छात्रा बरामद नहीं की गई तो परिवार वाले आत्मदाह और पलायन को मजबूर होंगे। समाज के लोग पुलिस कार्यालय का घेराव करेंगे।