याद आई आजाद हिंद फौज

kabir Sharma
4 Min Read

गाजियाबाद। महानगर के 700 स्कूली छात्र छात्राओं ने हरिद्वार के दयानंद खेल स्टेडियम, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सैनिक संस्था और अखंड हिंद फौज के संयुक्त प्रयासों से सैनिक प्रशिक्षण का जमीनी प्रदर्शन किया। ये छात्र छात्राएं उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे है जिन्हें एक अच्छा नागरिक बना दिया गया है और सेना में जाने के लिए भी प्रारंभिक सैनिक प्रशिक्षण दे दिया गया है। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि जिन्हें प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण मिला है वो न तो बस जलाएंगे और न ही सरकारी संपत्ति का नुकसान करेंगे।

उन्होने कहा कि 2016 से आज तक करीब 15 हजार बच्चों को प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण दिया गया है। ये बच्चे देश की धरोहर हैं। इनकी सेवाएं आपात स्थिति में देशहित के लिए ली जा सकती है। उत्तराखंड के राज्यपाल माननीय लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रशिक्षित बच्चों का सेल्यूट लिया और कहा कि आज इन बच्चों की बेहतरीन ड्रिल और करतब देखकर मुझे आजाद हिन्द फौज का स्मरण हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय सैनिक संस्था और अखंड हिन्द फौज के सभी सदस्यो की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे लगा है कि आने वाली पीढ़ी इस देश को उच्चतम शिखर तक ले जाएगी। राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने “जय हिंद” के चुंबकीय महत्व और सामाजिक महत्व का विश्लेषण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. डॉ पवन सिन्हा ने बच्चों को व्यक्तिगत चरित्र और राष्ट्रीय चरित्र में फर्क समझाया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि मैं युवाओं को गीता पढ़ने से ज्यादा फुटबॉल खेलने को कहूंगा।
अखंड हिंद फौज के संरक्षक कमोडोर विजय बबेले और अध्यक्ष ओमप्रकाश अवस्थी ने राज्य सरकारों और केंद्रीय सरकार से स्कूलों में सैन्य प्रशिक्षण के लिए अभियान चलाया जाये और उसकी ज़िम्मेदारी संयुक्त स्तर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था और अखंड हिन्द फौज को दी जाये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था कि राष्ट्रीय आर्थिक काउंसिल के चेयरमेन राजन छिबबर, राष्ट्रीय प्रशासनिक काउंसिल के वरिष्ठतम सदस्य मेजर जनरल एम एल असवाल, शिक्षा विंग के राष्ट्रीय संयोजक मेजर जनरल ओ पी सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर देहरादून से टीम गौरव सेनानी बी पी शर्मा, गाजियाबाद से टीम गौरव सेनानी चंदन सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञानेंद्र त्यागी, हापुड़ से टीम मुकेश, मुजफ्फरनगर से टीम ब्रह्म कुमारी, महिला विंग की टीम ऊषा राणा, मोनिका गोयल के साथ सैंकड़ों देशभक्तों ने युवाओं की परेड, सेल्यूटिंग, पिरामिड फॉर्मेशन, आग के गोले से निकलना और गार्ड ऑफ ऑनर का खुल कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सैनिक संस्था के रुड़की मण्डल के अध्यक्ष राहुल पुरी रहे। परेड का संचालन कैडेट धीरज पटेल ने किया।

रोबोटिक्स सर्जरी से नया आयाम

Happy Birth Day अनुजा

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes