विधायक ATTUL-PARDHAN पहुंचे गांधी आश्रम,
मेरठ/गढ़ रोड स्थित गांधी आश्रम की संपत्ति को बचाने व वहां प्रशासक की नियुक्ति की मांग कर रहे धरने देने वाले कर्मचारियों के बीच शुक्रवार की सुबह विधायक अतुल प्रधान पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर राष्ट्र ध्वज तैयार किया जाता हो, उसको किसी भी कीमत पर खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। यह राष्ट्र की असमितता का प्रश्न है। धरना दे रहे कर्मचारी नेता अनंतदेव कौशिक ने विधायक के सामने प्रबंध समिति की तमाम कारगुजारियां खोलकर रख दीं। उन्होंने बताया कि बजाए खादी बेचकर सेलरी देने के प्रबंध समिति की साजिश जमीन बेचने की। उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति 70 रुपए गज की खादी खरीद कर जब चार सौ रुपए गज बेचेगी तो भला खादी को कौन खरीदेगा। ऐसा नहीं है कि खादी के चाहने वाले नहीं हैं। सभी लोग गांधी आश्रम और खादी से महोबत करते हैं। लेकिन प्रबंध समिति गांधी आश्रम की अकूत संपदा जो जमीन के रूप में उसको बेचकर अपना घर भरना चाहती है यह वो लोग जीते जी नहीं होने देंगे। इस मौके पर अतुल प्रधान विधायक ने कहा गांधी आश्रम और उसकी जमीन को बचाने की लडाई में वह कर्मचारियों के साथ है। यह मामला विधानसभा में भी उठाया जाएगा।