नौचंदी पुलिस को लूट की एफआईआर दर्ज करने से परहेज, इवनिंग वॉक पर निकले वृद्ध से मोबाइल लूटकर ले गए बाइक सवार बदमाश, लूट के बजाए मोबाइल खोने की तहरीर पर जोर, भाजपा नेता के दवाब के बाद मुकदमा
मेरठ/ शहर के भीड़ भरे इलाके से स्पलेंडर बाइक सवार दो बदमाश वृद्ध से मोबाइल लूटकर ले गए। घटना सूरजकुंड इलाके में शाम के वक्त की है। लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची नौचंदी पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया। बाद में भाजपा नेता अंकित चौधरी को लोगों ने बुलाया तब कहीं जाकर लूट की एफआईआर दर्ज हो सकी। नौचंदी के फूलबाग कालोनी निवासी एसके शर्मा जो एनसीपी से रिटायर्ड हैं सोमवार की शाम को अपने घर से पैदल ही मोबाइल वॉक के लिए सूरजकुंड पार्क की तरफ जा रहे थे। रास्ते में स्पलेंडर बाइक पर आए दो बदमाशों ने आतंकित कर उनसे मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। भीड़ भरे इलाके में मोबाइल लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। वहां काफी लोग जमा हो गए। सूचना पर नौचंदी पुलिस भी पहुंच गयी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने वृद्ध से मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि मोबाइल गिर गया यह तहरीर दें। वहां भीड़ ने इसको लेकर नाइत्तेफाकी जतायी और भाजपा नेता अंकित चौधरी को मौके पर बुला लिया। तब कहीं जाकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया जा सका।
सेंट्रल मार्केट पर सीएम से राहत की दरकार
डग्गामार की मार से खजाना खाली अफसरों की जेब में हरियाली