मोदी सरकार पर बरसे सांसद संजय सिंह

मोदी सरकार पर बरसे सांसद संजय सिंह
Share

मोदी सरकार पर बरसे सांसद संजय सिंह, राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को मेरठ कमिश्नरी पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने सरकार की नीतियों को गरीबों, किसानों, अल्पसंख्यकों, युवा, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी विरोधी करार दिया। आप सांसद भगत सिंह की 115वीं जयंती के मौके पर कमिश्नरी पार्क में संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

यहां पहुंचने पर संगठन के अन्य पदाधिकारियों के अलावा आप की महिला विंग की जिलाध्यक्ष जूही त्यागी ने अपनी टीम के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने अपने संगठन की प्रदेश अध्यक्ष बोईशाली सिन्हा का भी जोरदार स्वागत किया और उन्हें नारी शक्ति की प्रेरणा स्रोत बताया। कमिश्नरी पार्क मेरठ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका की अध्यक्षता में व जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में तीन दिवसीय अनशन कार्यक्रम का  राज्यसभा सांसद संजय सिंह की  उपस्थिति में समापन हुआ।  हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से भरे हुए पंडाल में जब संजय सिंह  ने अपने भाषण दिए तो नौजवान ही नहीं बुजुर्गों में भी जोश भर गया और पूरा पंडाल आम आदमी पार्टी जिंदाबाद संजय भैया जिंदाबाद के नारों से गूंज ने लगा। साथ में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बोईशाली सिन्हा जी व पूर्व प्रत्याशी दादरी विधानसभा संजय चेची मंच पर उपस्थित रहे जिनका महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष जूही त्यागी ने पटका पहना कर स्वागत किया।  सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नितिन भारद्वाज ने अपनी प्रदेश अध्यक्ष वैशाली सिन्हा  को मोमेंटो में फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। नितिन भारद्वाज भी भारी संख्या में कार्यकर्ताओ के साथ कमिश्नरी पहुंचे थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *