विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
मोदी व योगी सरकार की बेरोजगारों के लिए चलार्इं जा रही योजनाओं की दी जानकारी
युवाओं से बजाए नौकरी के पीछे भागने अपना रोजगार करने पर दिया बल
बोले नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनने का करें प्रयास
मेरठ/ के विधानसभा सरधना के गांव बडकली स्थित मानव एग्रो फार्म सुकर पालन का फीता काटकर उद्धाटन किया। अर्बन एग्रीप्रेन्योर्स इंक्यूबेशन फाउंडेशन RAIF के इनक्यूबेटी एवं भारत सरकार द्वारा संचालित एन.एल.एम. योजना के अंतर्गत ग्राम बड़कली में सूकर पालन हेतु स्थापित मानव एग्रो फॉर्म के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश उपाध्यक्ष/विधान परिषद सदस्य श्री मोहित बेनीवाल ने किया। मोहित बेनीवाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं
किसानों और पशुपालकों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण युवाओं के लिए भी स्वरोजगार के लिए योजना शुरू की गई है। इसके जरिये ग्रामीण युवा गांव में रहकर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। इन्हीं रोजगार में से एक सुअर पालन बिजनेस हैं। इस बिजनेस के लिए सरकार की ओर से 95 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। ये बिजनेस पशुपालकों के साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए भी अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 5 प्रतिशत राशि ही अपने पास से लगानी होती है।
राशि की व्यवस्था बैंक लोन

शेष राशि की व्यवस्था बैंक लोन से हो जाएगी। इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड कश्यप, कुलपति एम.जे.पी. रोहिलखंड बरेली प्रो. के.पी सिंह, चेयरमैन गन्ना हरेंद्र अहलावत, प्रमुख गौरव पवार, जिला पंचायत सदस्य अंकित मोतला, मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि बटजेवरा, प्रवीण प्रधान दादरी, ललित सोम प्रधान बड़कली, आशीष अहलावत व सभी सम्मानित ग्राम वासी उपस्थित रहे।