फर्जी तरीके से बैंनामा कराकर रुपये हड़पे

फर्जी तरीके से बैंनामा कराकर रुपये हड़पे
Share

फर्जी तरीके से बैंनामा कराकर रुपये हड़पे,

असली प्लॉट मालिक के स्थान पर नकली व्यक्ति को प्लॉट मालिक बनाकर फर्जी तरीके से बैंनामा कराकर रुपये हड़पे

MEERUT/परीक्षितगढ की रहने वाली श्रीमति पूजा वाल्मीकि को प्रॉपर्टी डीलर विकास पुत्र राजेंद्र निवासी जयभीम नगर थाना भावनपुर (मेरठ) ने धोखाधड़ी से जय भीम नगर स्थित एक प्लॉट का बैनामा कराकर 5 लाख रुपये हड़प लिए और जब पीडिता श्रीमति पूजा वाल्मीकि अपने परिवारजनों को लेकर प्लॉट पर मकान का काम करने पहुंचे तो असली प्लॉट मालिक ने आकर काम रुकवाया और बोला कि य़ह प्लॉट तो हमारा है, पीड़ित श्रीमति पूजावाल्मीकि ने जब विकास से इस बाबत बात की तो उसने पीडिता श्रीमति पूजा वाल्मीकि के साथ गाली गलोच की और जान से मारने की धमकी दी, पीडिता श्रीमति पूजा ने घटना की बाबत थाना भावनपुर में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन थाना पुलिस ने विकास के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीडिता श्रीमति पूजा ने भीम आर्मी मारत एकता मिशन जनपद मेरठ के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद जी से मदद की गुहार लगायी तो जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद जी ने पीडिता को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और आज दिनांक 18-11-2024 को पीडिता श्रीमति पूजा को साथ लेकर ज़िला अधिकारी महोदय के पास पहुंचे, ज़िला अधिकारी महोदय ने पीड़ित परिवार को मदत का का आश्वासन दिया, मुख्य रूप से उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष गौतम भैया, ज़िला कानूनी सलाहकर एडवोकेट रजनीश कुमार जी, विजय वाल्मीकि जी, राहुल जी आदि लोग उपस्थित रहे/

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *