जुम्मे की नमाज पर पूरे शहर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम, डीएम व एसएसपी ने किया शहर के अति संवेदनशील इलाकों का दौरा, एसपी सिटी भारी पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली जामा मस्जिद पर रहे मुस्तैद, मस्जिदों पर भारी पुलिस फोर्स ड्रोन से निगरानी
मेरठ। जुम्मे की नमाज के मद्देनजर पुरानी तहसील कोतवाली इलाके की जामा मस्जिद समेत शहर की सभी मस्जिदों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। डीएम डा. वीके सिंह और एसएसपी डा. विपिन ताडा ने शहर के तमाम अति संवेदनशील व संवेदनशील इलाकों दौरा किया। वहां के सुरक्षा इंतजामों को परखा गया। साथ ही पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी की हिदायत दी। पुलिस ने जुम्मे की नमाज को लेकर शाही जामा मस्जिद समेत शहर की तमाम प्रमुख मस्जिदों पर जहां बड़ी संख्या में नमाजी जमा होते हैं, वहां शुक्रवार सुबह से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। शाही जामा मस्जिद समेत शहर की तमाम प्रमुख मस्जिदों में जुम्मे की नमाज का अलग-अलग वक्त मुकर्रर है। नमाज शांति पूर्वक संपन्न होने के बाद पुलिस फोर्स ने भी राहत की सांस ली। इस दौरान डीएम व एसएसपी बेगमपुल पुलिस चौकी से पूरे शहर का अपडेट लेते रहे।
छतों से संभाला मोर्चा ड्रोन से निगरानी

शहर के मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों निगरानी के खास इंतजाम किए गए थे। कुछ जगह छतों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। इसके अलावा ड्रोन से नमाज के दौरान निगरानी की जा रही थी। मिश्रित आबादी वाले अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस कर्मियों ने ड्रोन उड़ाकर भौगौलिक स्थिति का जायजा लिया। दरअसल शहर के संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से इस प्रकार की एक्सरसाइज की पुरानी रवायत चली आ रही है। जब भी माहौल में नाराजगी का अहसास होता है पुलिस प्रशासन की ओर से उक्त प्रकार के इंतजामों की रवायत मेरठ में रही है।
अधिकारी बोले एहतियातनजुम्मे की नमाज को लेकर शुक्रवार को जो कुछ भी नजर आया उसको लेकर जब अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि एहतियात इस प्रकार की एक्सारसाइज रूटीन वर्क का हिस्सा है। इसको अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शांति पूर्वक नमाज संपन्न कराने के लिए ही इंतजाम किए जाते हैं। शहर में ताकि अमन बना रहे, हालांकि सूत्रों ने जानकारी दी है कि एलआईयू की रिपोर्ट के बाद अधिकारियों ने एकाएक शहर के कुछ खास इलाकों में खासतौर से हापुड़ रोड से सटे इलाके जहां पूर्व में एनआरसी को लेकर माहौल खराब हो चुका है, वहां फोर्स की तैनाती बढ़ा दी।
हापुड़ रोड पर भारी फोर्स, शहर के माहौल में बेचैनी, घनघनाने लगे मोबाइल

मेरठ। जुम्मे की नमाज के दौरान हापुड़ रोड पर भारी पुलिस खासतौर से पीएसी की तैनाती और हापुड़ रोड से लिंक होने वाले रास्तों पर कड़ी पुलिस निगरानी के बाद शहर के माहौल में एकाएक बेचैनी महसूस की जाने लगी। लोग एक दूसरे को फोन पूछने लगे कि क्या मामला है। क्या कोई गड़बड़ है। इस दौरान अफवाहों का बाजार गरम हो गया। कुछ लोग स्कूटी बाइक उठाकर सीधे हापुड़ रोड जा पहुंचे ताकि मामूल किया जा सके। कुछ ऐसे भी थे जो शास्त्री नगर और गढ़ रोड से शहर के दूसरे इलाकों में नौकरी व दुकान पर जाते है। उनके परिजनों ने उन्हें फोन कर बताया कि हापुड़ रोड पर भारी पुलिस लगायी गयी है, क्या कुछ गड़बड़ है। यदि गड़बड़ी की आशंका हो तो या तो दुकान से घर के लिए निकल जाओ या फिर वहां से कहीं भी सुरक्षित निकल जाओ। हापुड़ रोड की ओर से ना लौटने की ताकिद की। हालांकि ये तमाम आशंकाएं निर्मूल साबित हुर्इं। प्रशासन ने केवल एहतियान सुरक्षा उपाय के क्रम में हापुड़ रोड पर पुलिस फोर्स की तैनाती की थी। सीएए व एनआरसी में बवाली रहा हापुड़ रोड:- सीएए व एनआरसी मुद्दे को लेकर सबसे ज्यादा हिस्सा शहर के हापुड़ रोड इलाके में हुई थी। उस दौरान हापुड़ रोड पर व्यापक स्तर पर आगजनी व पथराव की घटनाएं हुई थीं। इस इलाके में तत्कालीन अधिकारियों ने अघोषित कर्फ्यु लगा दिया था। कई दिन तक तब शहर का माहौल खराब रहा था। पूरे शहर में भारी पुलिस फोर्स लगा दी गयी थी। दर्जनों के खिलाफ थाना नौचंदी, लिसाड़ीगेट और ब्रहमपुरी में मुकदमें लिखाए गए थे। गिरफ्तारियां की गयी थीं, इसी के चलते जब भी हापुड़ रोड पर भारी पुलिस फोर्स नजर आती हैं जैसे कि आज नजर आयी थी तमाम तरह की अफवाहों का बाजार गरम हो जाता है।