9.27 लाख से ज्यादा उठा चुके लाभ,
अब तक 9.27 लाख से ज्यादा उठा चुके छूट का लाभ
– बिजली बिल में छूट व सरचार्ज मॉफी के लिए पंजिकरण जरूरी
मेरठ/पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने बताया कि घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। योजना का द्वितीय चरण 31 जनवरी को समाप्त हो गया है। तीसरे चरण की शुरूवात हो चुकी है यह अवधी 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने जा रहा है। एमडी ने बताया कि बिजली बिल में लगे सरचार्ज में छूट पाने का यह अन्तिम अवसर है। बकायेदार उपभोक्ता नजदीकी खण्ड / उपखण्ड कार्यालय, कैश काउण्टर, जनसेवा केन्द्र एवं विभागीय वेबसाईट पर 15 फरवरी तक पंजीकरण कराकर छूट का लाभ उठा सकते हैं। डिस्कांम के समस्त 14 जनपदों में 02 फरवरी तक नौ लाख सत्ताई हजार दो सौ चार उपभोक्ताओं द्वारा योजना में पंजीकरण कराकर, योजना में छूट का लाभ ले चुके हैं। योजना में अब तक मेरठ क्षेत्र से एक लाख सत्ताईस हजार चालिस, गाजियाबाद क्षेत्र से चौहत्तर हजार छियेतर, बुलन्दशहर क्षेत्र से एक लाख तेतालिस हजार पाँच सौ चार, सहारनपुर क्षेत्र से तिरासी हजार एक सौ सोलाह, नोएडा क्षेत्र से पच्चिस हजार चार सौ उनचास, मुरादाबाद क्षेत्र से एक लाख बयासी हजार चौदाह, मुजफ्फरनगर क्षेत्र से एक लाख सत्ताईस हजार बत्तिस एवं गजरौला क्षेत्र से एक लाख चौसठ हजार नौ सौ तिहेतर उपभोक्ता योजना में पंजीकरण कराकर, छूट का लाभ उठा चुके हैं। उपभोक्ता योजना मे 30 प्रतिशत धनराशि जमा करा कर, पंजीकरण करा सकते हैं तथा शेष धनराशि को एकमुश्त अथवा किश्तों में जमा करा सकते हैं। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन आईएएस द्वारा उपभोक्ताओं से, योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया है। उपरोक्त श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि सरचार्ज मॉफी के अन्तिम स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने के लिए, आज ही पंजीकरण करायें और सरचार्ज मॉफी का लाभ उठायें।