ड्रग्स के सबूतों की भरमार, तंत्रक्रिया का नहीं कोई सबूत
मेरठ
देश भर में सुर्खी बटोर रहे सौरभ हत्या कांड की आरोपी मुस्कान के लिए मौत की सजा मांगने वाली कविता रस्तौगी उसकी सौतेली मां है। दरअसल जब मुस्कान काफी छोटी थी तो पिता प्रमोद ने कविता नाम की महिलीा दूसरी शादी कर ली थी। मुस्कान ही नहीं हत्याभियुक्त साहिल शुक्ला के बचपन की स्टोरी भी मुस्कान से मिलती जुलती है। बचपन में उसकी भी मां चल बसी थी उसके पिता नीरज ने भी दूसरी शादी कर ली थी। सौतेली मां सौतेली होती है यह साबित करने में इन दोनों की मां उनके बचपन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। करीबियों का कहना है कि यदि मुस्कान व साहिल शुक्ला की सगी मां आज जिंदा होतीं तो उनका बचपन खराब नहीं होता। ना ही ड्रग्स जैसी बुरी लत उन्हें लगती। साहिल के साथ तो ज्यादा बुरा हुआ बताया जाता है। सौतेली के बुरे रवैये के चलते ही साहिल का बचपन नोएडा में उसकी नानी के घर में बीता।
सौतेली मां भी जांच के घेरे में
दामाद की मौत पर रो-रोकर बेटी व उसके आशिक के लिए मौत मांगने वाली सौतली मां कविता रस्तौगी से भी पुलिस पूछताछ करेगी। दरअसल पता चला है कि सौरभ के खाते में जो छह लाख की रकम थी उसमें से महज एक लाख रुपए की मुस्कान ने निकाले थे कि रकम का राज कविता के पेट में बताया जा रहा है। यह भी सामने आया है कि कविता का अकाउंट में पहले भी सौरभ ने बड़ी रकम भेजी थी। जब उसकी पत्नी मुस्कान मौजूद थी तो फिर वह सौतेली सास के खाते में रकम क्यों भेजता था तब तक कोई ऐसी बात भी नहीं थी जिसको लेकर कहा जा सके कि इस वजह से वह सौतेली सास के अकाउंट में मोटी रकम भेजा करता था। वहीं दूसरी ओर इस मामले को अदालत में अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस भी तेजी से कार्रवाई में जुटी है।
ड्रग्स के सबूत तंत्र क्रिया के नहीं
हाईप्रोफाइल होने के चलते सौरभ हत्याकांड़ को लेकर पुलिस रोज कुछ ना कुछ नया इजाद कर रही है। इस मामले की परत दर परत उधेड़ रही पुलिस सूत्रों ने आरोपी साहिल शुक्ला के किसी तंत्र क्रिया में शामिल होने की थ्यौरी को एक सिरे से खारिज कर दिया है। एक बड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे पता चले कि साहिल तंत्र कियाएं किया करता था। यह बात अलग है कि उसका हुलिया जरूर कुछ डिफरेंस था, लेकिन तंत्र क्रिया किए जाने का कोई सबूत अभी तक नहीं मिला है। लेकिन दोनों ड्रग्स के आदि थे इस बात पक्की है।
कोर्ट से मांगेगी रिमांड
जेल में बंद साहिल शुक्ला व मुस्कान का पुलिस अदालत से रिमांड मांगेगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस केस से संबंधित कुछ ठोस सबूत जमा करने के लिए दोनों का रिमांड मांगा जाएगा। पूछताछ की जाएगी। अभी पुलिस की पूछताछ पूरी नहीं हुई है। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना जरूरी हो गया था, लेकिन अभी कई ऐसे सवाल हैं जिनको लेकर पूछताछ की जाएगी। उनको लेकर उन तमाम स्थानों पुलिस जाएगी सौरभ की हत्या के बाद जहां दोनों गए थे। ठहरे थे। कठोर सजा दिलाए जाने व मजबूत चार्जशीट के लिए लिए यह जरूरी है।
जेल में सख्त पहरा
जिला कारागार में जहां साहिल शुक्ला व मुस्कान को रखा गया है वहां भी दोनों की कड़ी निगरानी की जा रही है। वो सख्त पहरे में है। कचहरी में अदालत के बाहर मारपीट की घटना के बाद इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि जेल के भीतर कोई वैसी घटना ना हो जाए। जेल सूत्रों ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को तीसरे दिन दोनों ने सुबह नाश्ता भी किया और दोपहर का खाना भी खाया। जेल प्रशासन के अफसर दोनों से जेल में क्या काम लिया जा सकता है इसकी खाका खींच रहे हैं। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों पर जेल के कायदे कानून लागू किए जाएंगे।
मां ने मांगी बेटी के लिए मौत

Leave a Comment