सास-ससुर-ननद ने पकड़ा पति ने दिया जहर

सास-ससुर-ननद ने पकड़ा पति ने दिया जहर
Share

सास-ससुर-ननद ने पकड़ा पति ने दिया जहर,  मेरठ/ गंगानगर थाना के सी ब्लॉक निवासी नेहा वर्मा की बिसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है। याद रहे कि परिजनों के आग्रह पर इस केस को गंगानगर से हटाकर थाना लालकुर्ती ट्रांसफर किया गया है। इंस्पेक्टर लालकुर्ती संतोष कुमार ने बिसरा रिपोर्ट में जहर आने की बात की पुष्टि की है। शास्त्रीनगर निवासी नेहा उर्फ सोनी की शादी इसी साल फरवरी माह मे गंगानगर सी ब्लॉक निवासी अंकुश वर्मा से हुई थी। शादी में अच्छा खासा दान-दहेज दिया गया था। आरोप है कि ससुराल वाले दस लाख व एक्सयूवी की मांग कर रहे थे। इसके लिए आए दिन नेहा को प्रताड़ित किए जाने का आरोप है। इसकी शिकायत नेहा ने अपने परिजनों से भी अनेक बार की। वो हर बार नेहा को ही समझा बुझाकर चले जाते थे, लेकिन आरोप है कि दस लाख व एक्यूवी के लिए ससुराल वालों के नेहा पर जुर्म बढ़ते चले गए। मौत से दो दिन पहले नेहा ने अपनी मां सुमन वर्मा को काल कर कहा था कि उसके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है। 27 अप्रैल को अज्ञात की कॉल शास्त्रीनगर निवासी सुमन वर्मा के पास आयी। उसने बताया गया कि उनकी बेटी लाश ससुराल में पड़ी है आकर ले जाएं। बेटी की मौत की खबर पर अपने कुछ करीबियों को लेकर सुमन वर्मा रोती बिलखती गंगानगर सी ब्लॉक नेहा की ससुराल पहुंची थी। घर में नेहा की लाश पड़ी थी। तमाम ससुराल वाले वहां से गायब थ। मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में गंगानगर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे थे। मृतका के परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या के बजाए आत्महत्या के मुकदमे का दवाब बनाया जा रहा था। बाद में परिजनों ने एक बड़े पुलिस अधिकारी से मुलाकात की। तब कहीं जाकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ और केस की जांच थाना लालकुर्ती ट्रासंफर कर दी गयी। पोस्टमार्ट के बाद बिसरा सुरक्षित रख दिया गया। आज बिसरा रिपोर्ट आयी है जिसमें जहर की पुष्टि हुई है। इंस्पेक्टर लालकुर्ती संतोष कुमार ने बिसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि की बात कही। उन्होंने कहा कि यह जांच का हिस्सा है। नेहा की दहेज हत्या में पति अंकुश, ससुर सुरेश चंद, सास इंदू वर्मा व ननद जेल में हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *