सास की गोली मारकर हत्या

 सास की गोली मारकर हत्या
Share

सास की गोली मारकर हत्या,
मृतका के बेटे की तीन साल पहले हो चुकी है मौत, दामाद से चल रहा था विवाद
MEERUT/थाना क्षेत्र के रोहटा स्थित नारायण गार्डन में विवाद के चलते दामाद ने घर में घुसकर सास की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर पूरी तरह हत्या के इरादे से पहुंचे थे। पिस्टल को माथे से सटाकर गोली मारने के बाद उन्होंने महिला के जिस्म पर चाकू से कई प्रहार किए। भरी दोपहरी में अंजाम दी गयी हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बतायाा कि नामजद किए गए हत्यारों की गिरफ्तारी को तीन टीमों का गठन किया गया है।
जानी थाना क्षेत्र के भोला निवासी पूर्व प्रधान सोहवीरी पत्नी यशपाल नारायण गार्डन निवासी अपनी बेटी निशा के यहां आयी थी। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि सोहनवीरी का अपने दामाद से कुछ विवाद चल रहा था। उसी मामले को लेकर बुधवार की दोपहर को नकाबपोश हमलावरों ने घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। बताया गया है कि दो हत्यारे बाइक पर आए थे। उन्हें घर के बारे में पूरी जानकारी थी। हमलावर सीधे उस जगह पहुंचे जहां सोहनवीरी मौजूद थीं। वक्त जाया किए बगैर उन्होंने गोली मार दी और फिर चाकुओं से गोद डाला।
बेटी व नाती भागे बाहर की ओर
जिस वक्त हमलीवर पहुंचे सोहनवीरी के पास उसकी बेटी निशा व नातिन भी वहां मौजूद थे। जैसे ही सोहनवीरी को गोली मारी बेटी व नातिन खुद को बचाने के लिए बाहर की ओर भागे।
सीसीटीवी में कैद हमलावर
सोहनवीरी के हमलावर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। नारायण गार्डन के जिस गली में निशा का मकान है वहां जगह-जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं। बाइक से आते हुए हमलावर तमाम सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं। सीओ सुचिता सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज संभाल कर रख ली गयी है। हत्यारों के बारे में काफी कुछ सुराग मिल गया है।
मृतका की बेटी निशा ने पुलिस को बताया कि हमलवारों ने उसके सामने गोली मारी। उसने यह भी बताया कि उसके भाई का उत्तराखंड के सौदान, आदर्श गुप्ता व जितेन्द्र के साथ डेढ करोड़ का विवाद चल रहा है। भाई की मौत के बाद सोहनवीर ही उस मामले का केस कोर्ट में लड़ रही थीं। निशा ने आरोप लगाया कि उन्हीं लोगों ने उसकी मां को मारा है।
दामाद समेत दो के खिलाफ तहरीर
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि महिला की हत्या मामले में पारिवारिक विवाद बताया गया है। दामाद समेत दो के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसपी सिटी के नेतृत्व में गिरफ्तारी को टीम बना दी गयी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *