MD ईशा दुहन की मौजूदगी में MOU साइन,
एमडी ईशा दुहन की मौजूदगी में एमओयू साइन
मेरठ। पीवीवीएनएल और एचडीएफसी बैंक के बीच सोमवार को डिस्कांम हैड क्वाटर,मे ई-बैंक गारन्टी के क्रियान्वयन के लिए, समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया। एमओयू के हस्ताक्षर होने से, अब निगम को निविदादाताओं द्वारा प्रदत्त होने वाली बैंक गारन्टी, इलेक्ट्रोनिंक मोड मे प्राप्त होने की सुविधा प्राप्त होगी। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहना कअर, की उपस्थिति में पश्चिमांचल की ओर से अमित रोहिला (डिप्टी जनरल मैनेजर) और बैंक के क्लस्टर हैड भुमेश कुमार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त), एसमएम गर्ग निदेशक (का० एवं प्रशा०), संजय जैन निदेशक, (वाणिज्य), अक्षय कुमार दीक्षित, जोनल हैड और मनोज कपूर, मैनेजर वैर्स्टन कचहरी ब्रान्च आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि पश्चिमांचल के समस्त 14 जनपदों में ई-बैंक गारन्टी के क्रियान्वयन के लिए एचडीएफसी बैंक को अनुबंधित किया गया है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि पीवीवीएनएल के पूर्ण डिजिटिलाइलेशन की तरफ उठाया गया एक और महत्त्वपूर्ण कदम है। यह समझौता ज्ञापन निगम के लिए, अत्यन्त लाभदायक सिद्ध होगा। इससे विभाग को फर्जी बैंक गारन्टी प्राप्त नही होगी तथा बैंक गारन्टी सत्यापन में लगने वाले समय की भी बचत होगी। बैक के क्लस्टर हैड भुमेश कुमार द्वारा आश्वस्त किया गया कि ई-बैंक गारन्टी से संबंधित कार्यों का कियान्वयन पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाऐगा।
@Back Home