गरीबों में बांटी सांसद ने खुशियां

गरीबों में बांटी सांसद ने खुशियां
Share

गरीबों में बांटी सांसद ने खुशियां,

मेरठ
सांसद अरुण गोविल ने अपने जन्म दिन की खुशिया वृद्ध आश्रम में जाकर गरीबों व बेसहारों के साथ बांटीं। इस मौके पर वह पत्नी के साथ मंदिर भी गए। डिफैंस कालोनी स्थित उनके आवास पर दिन भर बंधाई देने वालों का ताला लगा रहा। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल समेत भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता सांसद को जन्म दिन की बधाई देने पहुंचे। सांसद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मेरठ-हापुड़ से सांसद अरुण गोविल ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर पत्नी श्रीलेखा गोविल के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर इसे एक विशेष दिन बना दिया। प्रात: 8 बजे, वे दयाल अपना घर वृद्ध आश्रम, चंद्रलोक कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने वहां के वृद्धजनों के साथ समय बिताया। सांसद ने उन्हें स्नेहपूर्वक भोजन कराया और उपहार भेंट किए। वृद्धजनों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके इस सराहनीय कार्य की सराहना की। दोपहर 12 बजे, वे बुढ़ाना गेट स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित सुंदर कांड पाठ में सम्मिलित हुए। इस धार्मिक आयोजन में सांसद ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया, जिससे मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु भी भाव-विभोर हो गए। दोपहर 1 बजे से वे अपने आवास, डिफेंस कॉलोनी, में उपस्थित रहे, जहां शाम 5 बजे तक बड़ी संख्या में लोग उन्हें जन्मदिवस की बधाई देने पहुंचे। शुभकामनाएं देने वालों में स्थानीय नागरिकों, पार्टी कार्यकतार्ओं पहुँचे अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ के लोगों व कार्यकतार्ओं ने उनके जन्म दिन को खास व यादगार बना दिया है।

इन्होंने भी दी सांसद को बधाई
सांसद को बधाई देने वालों में ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन, जेपी बिल्डर के जय प्रकाश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, भाजपा नेता सुनील वाधवा, बीना वाधवा, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी, अनिल जैन, व्यापारी नेता विपुल सिंहल, व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता नटराज, अंकित मनु, अंकुर गोयल खंदक, संजय गोयल ग्लैक्सी, विशाल कन्नौजिया, नितिन बालाजी, झंड़ा मीडिया हाउस के सुशील रस्तौगी आदि भी शामिल रहे।

डा. तोमर ने दी बधाई

मेरठ/उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने रविवार को भाजपा मेरठ महानगर के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का शास्त्रीनगर स्थित कैंप कार्यालय पर स्वागत किया और उन्हें नवीन दायित्व की शुभकामनाएं दी। सोमेंद्र तोमर ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों ललित मॉरल (शास्त्रीनगर), आदित्य शर्मा (रिठानी), नरेश विश्वकर्मा (जागृति विहार), वरुण (मलियाना), नवीन नेहरा छोटू (मेरठ देहात), अरविंद अरोड़ा (ब्रह्मपुरी) और संजय गुप्ता (पल्लवपुरम) का सम्मान करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन ओर अधिक सशक्त, संगठित और जनसेवा में प्रभावी भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर सोमेंद्र तोमर ने सभी मंडल अध्यक्षों को संगठन को मजबूत बनाने और समाज के सभी वर्गों तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकतार्ओं ने ऊर्जा मंत्री का भी स्वागत किया और उन्हें संगठन के प्रति अपने समर्पण और समर्थन का आश्वासन दिया।

 

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *