सांसद की डीएम को कॉल-किसानों को राहत,
मेरठ / कई दिन से यूरिया व डीएपी के लिए परेशान घूम रहे किसानों की समस्या का समाधान सांसद अरुण गोविल की एक फोन कॉल ने कर दिया। उन्होंने डीएम को फोन कर खरखौदा सहकारी समिति व कैली सहकारी समिति की समस्या का कराया तुरंत निदान। शुक्रवार को सांसद अरुण गोविल ने खरखौदा और कैली सहकारी समितियों में खाद की कमी की समस्या का समाधान करवाया। पिछले कई दिनों से खरखौदा ब्लॉक के किसान यूरिया और डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) की कमी के कारण फसल न होने की समस्या से जूझ रहे थे। इस गंभीर समस्या को गांव के किसानों ने किठौर विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि रॉबिन गुजर को बताया। उन्होंने किसानों की समस्या को सांसद तक पहुंचाया। किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए, सांसद ने तत्काल मेरठ के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की और समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए। डीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खरखौदा और कैली सहकारी समितियों को 300 कट्टे खाद उपलब्ध कराए, जिससे किसानों को राहत मिली। खरखौदा ब्लॉक के विभिन्न गांवों जैसे लालपुर, कैली, कबड्डा, पाँची और अन्य गांवों के किसानों ने सांसद अरुण गोविल के प्रति आभार व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि सांसद के त्वरित हस्तक्षेप और प्रशासन की तत्परता से उनकी समस्या का समाधान हुआ, जिससे अब वे अपनी फसलों को बचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि सांसद हो तो श्रीराम जैसा हो।
@Back Home