कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल ने घोषणाE कचहरी में बनेगी मल्टीपल पार्किंग, नाले के ऊपर सड़क बनाये जायेगी
MEERUT/ कचहरी में बनेगी मल्टीपल पार्किंग- कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल ने घोषणा की कि कचहरी में पार्किग समस्या के निदान को लेकर कचहरी स्थित मंदिर के पीछे के स्थान पर मल्टीपल पार्किंग बनायी जायेगी। साथ ही बेगम पुल से कचहरी के साथ आने वाले नाले के ऊपर सड़क बनाये जायेगी/
मेरठ बार एंव जिला बार में सोमेन्द्र तोमर, अमित अग्रवाल व मनोज सिवाच
मेरठ। एक देश एक चुनाव के समर्थन में 18 अप्रैल को चौधरी चरण विश्वविद्यालय स्थित सुभाष चंद प्रेक्षागृह में होने वाले विशाल आयोजन में मेरठ के अधिवक्ताओं को आमन्त्रित करने के लिये उर्जा मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल व प्रोफेसर मनोज सिवाच मेरठ बार एसोसिएशन एंव जिला बार एसोसिएशन में आये। बैठक में नेपाल सिंह सोम, मौ. ऐजाज, सतीश चंद गुप्ता, सुरेन्द्र नागर, नरेश गुर्जर सहित अन्य अधिवक्ताओं ने समर्थन में अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रो. मनोज सिवाच, अमित अग्रवाल व सोमेन्द्र तोमर ने एक देश एक चुनाव को लेकर सांकेतिक विचार रखे और 18 अप्रैल को सेमिनार में आमन्त्रित किया। संचालन डीजीसी फौजदारी केके चौबे, अमित राणा व अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौहान, राजीव कुमार त्यागी ने की।
अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा
कैंट संगठन ने किया विवेक का स्वागत