मुनिश्री की बच्चों को नैतिक शिक्षा, मेरठ सदर दुर्गाबाड़ी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे अल्प प्रवास के तीसरे दिन पूज्य मुनिश्री अनुसरण सागर जी महाराज ने आज बुधवार को जैन समाज सदर द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय शिशु निकेतन के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को बडों की आज्ञा का पालन करना चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा से दूर रहना चाहिए, अपनी शिक्षा को मन लगाकर ग्रहण करना चाहिए और बडे होकर न केवल अपना अपितु समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। मुनिश्री का स्वागत स्कूल की प्रबंधक कमेटी के योगेंद्र जैन संजय जैन अक्षत जैन ने किया। इसके पश्चात मुनिश्री के संघ के विहार आदि की समुचित व्यवस्था के निमित्त शास्त्री नगर मेरठ के एक मुनि भक्त परिवार संजीव जैन नीलू जैन मुस्कान जैन महक जैन मोक्ष जैन व अजय जैन द्वारा एक मारूति सुजुकी ईको वैन पूज्य मुनि संघ को विनयपूर्वक समर्पित की गई। इस दानवीर परिवार की मुनिश्री ने उनके इन उत्तम भावनाओं के लिए आशीर्वाद दिया। विनेश जैन, मृदुल जैन, सचिन जैन आदि उपस्थित रहे।