
मेरठ/ कैंट के खंडहर हो चुके रिवाली सिनेमा में एक युवती से दुष्कर्म के बाद पत्थरों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्यारे ने पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह से डेमेज कर दिया। उसके प्राईवेट पार्टस पर भी पत्थरों व र्इंटों से प्रहार के निशान हैं। पुलिस ने युवती की नंगी लाश बरामद की है। उसके जिस्म पर कपडेÞ के नाम पर एक कतरने भी नहीं थी।
हत्यारे ने चेहरा और प्राइवेट पार्ट भी किए बुरी तरह डेमेज, कैंट के रिवाली के खंडरों में मिली सड़ी गली लाश
रिवाली के खंडहरों में युवती के शव की सूचना एक रिटायर्ड फौजी ने सबसे पहले आर्मी पुलिस को दी। आर्मी पुलिस ने यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। उसके बाद वहां पर थाना लालकुर्ती व थाना सदर बाजार की पुलिस पहुंची। लाश युवती की और पूरी तरह से नग्न थी इसलिए महिला पुलिस कर्मी भी वहां पहुंची थी। सबसे पहले उस पर कपड़ा। काली पन्नी से ढका।युवती के शव के पास में एक बैग मिला जिसमें खाकी वर्दी थी। इसके अलावा जो सामान आमतौर पर युवतियां यूज करती हैं, वो मिला। यह युवती कौन थी, जिससे को रिवाली के खंडरों में लाकर दुष्कर्म की आशंका पुलिस जता रही है। जिस हालत में युवती की बॉडी मिली उसके चलते ही दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का मानना है कि घटना पुरानी है मसलन जिस प्रकार से बॉडी में सड़ांध उठ रही थी। उसके बाद माना जा रहा है कि यह बॉडी कम से कम एक सप्ताह से लेकर तीन दिन पुरानी लगती है। गर्मी का मौसम होने की वजह से उसमें सड़ांध जल्दी उठने लगी है।
खाकी वर्दी को लेकर पुलिस पशोपेश में
मेरठ। पुलिस को शव के पास से एक बैग में जो खाकी वार्दी मिली है वो किस की हो सकती है, इसको लेकर पुलिस पशोपेश में है। माना जा रहा है कि युवती तो खाकीवर्दी पहनेगी नहीं। इसके अलावा खाकीवर्दी जैंटस है। वो कौन हो सकता है जिसकी खाकीवर्दी शव के समीप मिले बैग में पायी गयी है। सवाल उठ रहे हैं कि हत्यारे से खाकी वर्दी का कोई कनैक्शन है, या फिर खाकीवर्दी का बैग हत्यारा जल्दबाजी में छोड़कर गया है। सवाल बहुत है, जिनका जवबा पुलिस तलाश कर रही है। सबसे बड़ी समस्या तो फिलहाल युवती के शव की शिनाख्त करने की है। जब तक युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक किसी नतीते पर नहीं पहुंचा जा सकता। इसके अलावा जहां से युवती का शव मिला है, वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। दरअसल शव रिवाली सिनेमा के खडहरों से मिला है, वहां पर सीसीटीवी कोई क्यों लगाएगा।
क्या शव उस महिला का जो यहां अक्सर नजर आती थी
मेरठ। रिवोली सिनेमा के खंडहरों के बाहर अक्सर एक महिला नजर आया करती थी। उसको रिवोली के बाहर कई बार लोगों ने खाना बनाते हुए देखा है, राह चलते लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से वो महिला नजर नहीं आ रही है। जिस महिला की लोग बात कर रहे है उसका हुलिया भिखारिन जैसा भी नहीं कहा जा सकता और यह भी नहीं कह सकते कि वो किसी घर परिवार से होगी। लेकिन वो अक्सर रिवाली के खंडहरों के बाहर देखी जाती थी। कई बार वह धुले हुए कपड़े धोती हुई देखी जाती थी। हालांकि कोई नहीं जानता कि वो कौन थी। लेकिन हां इतना जरूर लोग बताते हैं कि उसका ठिकाना रिवाली के खंडहर ही हुआ करते थे। जिस दशा में वो नजर आती थी उसको देखकर यही अनुमान लगाया जाता था वो रिवाली सिनेमा के खडहरों में ही बसेरा रखती थी।
दीपिका के स्पोर्ट में कई सितारे