गर्ल फ्रैंड के परिजनों की युवक की हत्या

गर्ल फ्रैंड के परिजनों की युवक की हत्या
Share

गर्ल फ्रैंड के परिजनों की युवक की हत्या, मेरठ /  टीपीनगर क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर मिली रजत नायक की मौत को परिजनों ने हत्या करार देते हुए जिस युवती से वह प्रेम करता था, उसके परिजनों पर हत्या कर फैंकने का सनसनी खेज आरोप लगाया है। इस मामले में टीपीनगर पुलिस पर बगैर जांच के इस घटना को आत्महत्या बता देने का भी आरोप लगाया है। मंगलवार को मृतक के परिजन एसएसपी से मिलने पुलिस आॅफिस पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पिता रामवीर सिंह ने रजत की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाते हुए अफसरों से कार्रवाई की मांग की। मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी को सौंपी गई है।
गगन गुंज कालोनी से काफी संख्या में लोग मंगलवार सुबह रिटायर्ड फौजी रामवीर सिंह के साथ पुलिस आफिस पहुंचे और हंगामा करने लगे। एकाएक हंगामे से अफरातफरी मच गयी। पुलिसकर्मियों ने टोका तो परिजनों ने बताया कि वह अपने बेटे की मौत पर इंसाफ मांगने आए हैं। इसके बाद कुछ लोगों को अंदर ले जाकर अफसरों से मुलाकात कराई गई। पिता रामवीर सिंह ने बताया कि वह रिटायर्ड फौजी है। 10 सितंबर को उनका बेटा रजत नायक घर से निकला लेकिन वापस नहीं आया। आधी रात को वह टीपीनगर थाने गए और बेटे की गुमशुदगी दर्ज करा दी। अगले दिन पुलिस को ट्रैक पर एक शव मिला, जिसकी पहचान करने के लिए उन्हें थाने बुलाया गया। शव से पहचान नहीं हुई और उन्हें मोर्चरी पर पता चला कि शव उनके बेटे रजत नायक का ही है। रामवीर सिंह का कहना था कि पुलिस ने बिना जांच किए बेटे की मौत को सुसाइड घोषित कर दिया। जबकि हकीकत यह है कि दो युवक उनके बेटे को घर से बुलाकर ले गए थे। पिता ने बताया कि उनके बेटे का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उस युवती के परिवार ने कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी थी। यह बात वह पुलिस को बता चुके हैं लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। उन्हें पूरी आशंका है कि बेटे की हत्या कर उसका शव ट्रैक पर फेंका गया था, ताकि आत्महत्या प्रतीत हो। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की गुहार लगाई है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *