नकली साइन नकली मोहर अब फंसा, गांव के प्रधान व सचिव के फर्जी साइन मोहर बनवा कर ठेकेदार ने पेमेंट ले लिया कुछ अधिकारियों से सांठगांठ कर पेमेंट करा लिया। इस मामले की उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी है। मामला मेरठ के दौराला थाना के गांव बड़कली का है जहां की प्रधान अर्चना व ग्राम सचिव शिवम यादव के फर्जी साइन व मोहर बनवा कर ठेकेदार पर पेमेंट कर लेने के आरोप लगे हैं। करीब एक साल पहले गांव बड़कली में जल विभाग से पानी की टंकी बनाने का टेंडर छोटा था। यह ठेका ठेकेदार राहुल शर्मा पुत्र नरेश शर्मा को मिला था, गांव वालों का आरोप है कि ठेकेदार ने पानी की टंकी में अत्यधिक घटिया क्वालिटी का माल लगाया और टेंडर का कार्य भी पूरा नहीं किया। इतना ही नहीं गांव वालों का यहां तक कहना है कि टंकी को जल विभाग को हैंडोवर करने के लिए ठेकेदार राहुल और उसके भाई पारूल ने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की फर्जी मोहर बनवा ली और वर्क कम्पलीशन सर्टिफिकेट पर फर्जी मोहर और हस्ताक्षर करके जल विभाग के और अभियंता को जमा कर दिए और टंकी को जल विभाग को हैंडोवर करके विभाग से पेमेंट भी ले लिया लेकिन जब 1 साल बाद पानी की टंकी से पानी टपकना शुरू हुआ और धीरे-धीरे टंकी जर्जर हालत में पहुंच गई तब ग्राम सचिव व प्रधान ने जल विभाग में शिकायत की तो पता चला कि उनके फर्जी साइन वह हस्ताक्षर करके टंकी हैंडोवर की गई है। दोनों ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को की है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है।