कार्यक्रम में विकास चौधरी, मुकुल पवार, बबलू ,अंकित सोनी, राहुल, प्रशांत, गोल्डी चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
MEERUT/ कंकरखेड़ा/ नरेन्द्र मोदी विचार मंच मेरठ की ग्रामीण इकाई का शपथ ग्रहण् समारोह एनएच-58 स्थित ईवाया रिसोर्ट में हुआ। इस मौके पर शपथ ग्रहण कराई गई। नरेंद्र मोदी विचार मंच का शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के संगठन महामंत्री प्रमोद शर्मा और पश्चिम के अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर व प्रदेश महामंत्री सतपाल सिंह एडवोकेट मौजूद रहे। संगठन के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह और शहरी क्षेत्र के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गर्ग ने उनका माला पहनकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने ग्रामीण इकाई के जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह और उनकी पूरी टीम को स्टेज पर बुलाकर उन्हें प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें शपथ भी दिलाई और ग्रामीण इकाई की पूरी टीम से कहा कि वह सक्रिय होकर अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें। वीरपाल सिंह और अरुण कुमार गर्व से कहा अपनी टीम को आगे बढ़ाये और गरीब लोगों की हमेशा मददत करते रहे । कार्यक्रम में विकास चौधरी, मुकुल पवार, बबलू ,अंकित सोनी, राहुल, प्रशांत, गोल्डी चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
नंद विहार में विशाल भंडारा

कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित नंद विहार कॉलोनी गेट नम्बर दो में रविवार को रामनवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम संयोजक अरविंद त्यागी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ हर साल की बात ही इस पर्व को धूमधाम से बनाते आ रहे हैं और आज भी अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने राम नौमी के इस पर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया और भंडारा सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा है। पुरी कॉलोनी रोहटा रोड क्षेत्र के सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अरविंद त्यागी, विनोद मित्तल, क्रांति त्यागी, मनीष त्यागी, मुनेश त्यागी, ममता त्यागी, मोनिका त्यागी,मनमोहन आदि लोग उपस्थित रहे।
सोतीगंज में दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा
जो जिस हाल में था जान बचाकर भागा