मेरठ। पूर्व में महिला थाना में तैनात रही इंस्पेक्टर नरगिस खान सौ करोड़ी निकलीं। इसमें कोई दो राय नहीं कि उनके पति सुरेश यादव की सपा की अखिलेश सरकार में तूती बोला करती थी। इतना ही नहीं पूर्व सांसद डीपी यादव से भी सुरेश के करीबी रिश्ते थे। या यूं कहें कि वेस्ट यूपी मे डीपी यादव का शराब का सारा कारोबार सुरेश यादव ही संभाला करते थे। वेस्ट यूपी के तमाम बार जिनमें मेरठ का राजमहल बार समेत तमाम बार शामिल हैं, वहां अक्सर सुरेश यादव की आमद रहती थी। राजमहल के रमेश ढींगरा के करीबियों में सुरेश यादव को शुमार किया जाता था। जानकारों की मानें तो सुरेश यादव होटल व बार में शराब की आपूर्ति करते-करते ही होटल व बार के बिजनेस में आए और नंदनी बार का काम संभाला। इससे पहले नंदनी बार कोई और संभालता था, लेकिन जब से सुरेश यादव ने नंदनी बार को अपने हाथ में लिया तब से वहां आए दिन के झगड़े व लफड़ों की खबर आनी बंद हो गयीं। नरगिस खान 1990 बैच की दरोगा है। वर्ष 1994-95 में उसकी पोस्टिंग बुलंदशहर में थी। उसी दौरान वह सुरेश यादव के संपर्क में नरगिस खान आई थी और दोनों ने शादी कर ली। किसी से शादी करना यह किसी भी शख्स का निजी मामला है। इसको लेकर कानून में रोकटोक का कोई प्रावधान नहीं है।बताया गया कि सपा सरकार के कार्यकाल में नरगिस खान लगातार प्रमुख थानों का चार्ज संभालती रही थी। मेरठ और आसपास के जिले में करीब 23 साल तक उसकी तैनाती रही। फिलहाल बरेली में तैनात इंस्पेक्टर नरगिस मेरठ शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक की निवासी है। जांच एजेंसियों को इंस्पेक्टर के बैंक खातों में लेनदेन की जांच की। जिसमें आय से दोगुना संपत्ति मिली है। उन्होंने कई अचल संपत्तियां खरीदी हैं।
दंपती की संपत्ति का विवरण
1. मेरठ शास्त्रीनगर में ए 36/4, ए ब्लॉक में 640 गज की कोठी, नरगिस खान व सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 05 करोड़ रुपये।
2. मेरठ लोहिया नगर में बी-377 एक प्लॉट, नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 50 लाख रुपये।
3. मेरठ रक्षापुरम में मकान नंबर-4/97. सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
4. मेरठ में गढ़ रोड पर नंदनी बार व रेस्टोरेंट तथा आठ दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत 10 करोड़ रुपये।
5. मेरठ लालकुतीं में आठ दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये।
6. मेरठ सूर्यनगर में 05 दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत 1.5 करोड़ रुपये।
7. करीब तीन करोड़ की नरगिस खान के घर में लग्जरी कारें है।
8. तीन पेट्रोल व डीजल टैंकर व 07 मोबाइल टैंकर, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये।
9. गाजियाबाद वसुंधरा में 01 पलैट, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 40 लाख रुपये।
10. नोएडा में 02 फ्लैट सुरेश कुमार यादव व नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये।
11. नोएडा सेक्टर-18 में जस्ट बार, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये।
12. जनपद अमरोहा में कस्बा गजरौला में 10,000/- वर्ग गज का एक प्लॉट, सुरेश कुमार यादव व नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये।
13. बरेली बदायूं-रोड भमोरा में एक पैट्रोल पम्प, मारिया सर्विस स्टेशन, (इंडियन ऑयल) सुरेश कमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 05 करोड़ रूपये।
14. बरेली मोमदी शाहजहांपुर में पेट्रोल पंप कुमार फिलिंग स्टेशन कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये।
15. लखनऊ में एक पूरा नंदनी अर्पाटमेंट सुरेश कुमार यादव के नाम पर, फीमत लगभग 05 करोड़ रुपये।
16. लखनऊ अलीगंज में एक फ्लैट यश अर्पाटमेंट में, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 80 लाख रुपये।
17. कानपुर देहात में भोगनीपुर में पेट्रोल पंप नंदनी फ्यूल सेंटर सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये।
18. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर में दो बीघा का, नंदनी फार्म हाऊस व गेस्ट हाऊस, सुरेश कुमार यादव के नाम पर कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये।
19. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर, ग्राम-सराय में ढाई बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये।
20. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर, नथुआपुर में दो बीघा जमीन, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 80 लाख रुपये।
21. कानपुर देहात में परैरापुर में डेढ़ बीघा जमीन, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
22. कानपुर देहात में हलधरपुर में डेढ़ बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 90 लाख रूपये।
23. कानपुर देहात मोहम्मदपुर में आठ बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 04 करोड़ रूपये।
24. कानपुर देहात, परैरापुर में अट्ठारह बीघा जमीन नरगिस खान व सुरेश कुमार यादव ने अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति से, सोनेलाल नाम के एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के नाम पर अवैधानिक तरीके से खरीदी है, कीमत लगभग 09 करोड़ रुपये।
25. कानपुर देहात मोहम्मदपुर में सोलह बीघा जमीन नरगिस खान ने अपने बेटे वेदान्त व सुरेश कुमार यादव के नाम पर खरीदी है। कीमत लगभग 07 करोड़ रुपये।
26. देहरादून डालनवाला में दो एमआईजी फ्लैट, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 40 लाख रुपये।
27. इसके अतिरिक्त करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति भी नरगिस खान ने अपने पति सुरेश कुमार यादव के नाम पर ले रखी है।
जांच निस्तारण में देरी पर DIG सख्त
दिल्ली के सोना कारोबारियों पर मेरठ में FIR