नरवाल ने की रैली तैयारियों की समीक्षा

नरवाल ने की रैली तैयारियों की समीक्षा
Share

नरवाल ने की रैली तैयारियों की समीक्षा, मेरठ 29 अगस्त, 4 सितंबर को “महँगाई बेरोजगारी” के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल महा रैली की तैयारियों के सम्बंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव , पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल ने रैली की तैयारियों की जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में समीक्षा की। नरवाल ने कहा कि देश  कांग्रेस की औऱ टकटकी लगायें हुये, देश मे महँगाई व बेरोजगारी मोदी सरकार भाजपा के कारण चरम पर हैं,।  4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली “महँगाई बेरोजगारी महा रैली ” ऐतिहासिक होगी। मोदी सरकार महँगाई के रास्ते जनता को भुखमरी की और धकेल रही हैं, उसे आम जनता की चिन्ता न होकर अपने पूंजी पति दोस्तों की चिंता सताती हैं। भारत मे कांग्रेस व उसके नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जनता के लिये लगातार संघर्ष कर रहें हैं। प्रदेश महासचिव ,मण्डल प्रभारी विदित चोधरी ने कहा कि केन्द्र से भाजपा सरकार की विदाई का समय शुरू हो चुका हैं। प्रदेश सचिव मेरठ प्रभारी नसीम खान ने कहा मेरठ से रैली में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी होंगी। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि रैली में मेरठ जनपद से पांच हजार कार्यकर्ता रैली शामिल होंगे। शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि सभी वार्डो से कार्यकर्ता को लेजाने की जिम्मेदारी निश्चित की गई हैं। नरवाल व एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष रहित राणा के समुख विभिन्न कालिजों जनायाब रिजवी, मो0साबिर,मो0 अबरार,मो0 शाकिब रोशन,शाहरयब, ताबिश राजपूत, अमन कुमार , अतीक अहमद आदि छात्र नेताओं ने आम आदमी पार्टी व शिव सेना के स0त्रिलोक चन्द,परवेज खान,सुमित राजपाल,अजय कुमार को जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी कांग्रेस की सदयस्ता ग्रहण कराई। आज की बैठक में मोनिन्दर सूद, कामेश रतन,प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, महेन्द्र शर्मा,सतीश शर्मा,सलीम खान,रिहान जकीउद्दीन,बबीता सिंह गुजर्र,मनजीत सिंह कोछड़, नवनीत नागर,मुगीश जिलानी,सलीम पठान,नईम राणा,यासर सैफी,अरविंद तालियांन, सत्य प्रकाश शर्मा,धूम सिंह गुजर्र,राकेश कुशवाह,डॉ आदेश शर्मा, रीना शर्मा,राकेश मिश्रा, तेजपाल सिंह, सलीम अलवी,इकरामुद्दीन अंसारी,लियाकत अली,रीना शर्मा,विजय चिकारा,नवीन गुजर्र,सुमित विकल,रोहताश भैया, हरीश त्यागी,योगी जाटव,वसी अहमद रिजवी,शमशुद्दीन चोधरी, कमल जायसवाल, सुरेंदर यादव आदि उपस्थित थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *