नसीमुद्दीन सिद्दीकी 18 से 21 तक दौरे पर

नसीमुद्दीन सिद्दीकी 18 से 21 तक दौरे पर
Share

नसीमुद्दीन सिद्दीकी 18 से 21 तक दौरे पर, नसीमुद्दीन का वेस्ट दौरा 18 से 21 तक,  निकाय चुनाव पर संगठन से मंथन को प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष नसीमुददीन सिद्दकी 18 से 21 नवंबर तक वेस्ट यूपी के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस महासचिव संगठन दिनेश कुमार सिंह की ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुददीन सिद्दीकी का कार्यक्रम जारी किया गया है। 18 नवंबर को मुरादाबाद में जनपद मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, सम्भल और अमरोहा। 19 नवंबर को नोएडा गौतमबुद्ध नगर में जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर। 20 नवंबर को मेरठ में जनपद मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत। से संबंधित प्रदेश/जिला/शहर/ब्लॉक/ वार्ड/ के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों/ अध्यक्षों/ पूर्व सांसद/विधायक, विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों, फ्रंटल संगठन/विभाग/प्रकोष्ठ के अध्यक्ष/पदाधिकारियों एवम पार्टी के अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ मुलाकात कर प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव और अन्य बिंदुओं पर समीक्षा बैठक तथा शहरी निकाय चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। 21 नवंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, 24 अकबर रोड, नई दिल्ली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेसजनों एवम पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ मुलाकात करेंगे और तत्पश्चात नगरीय निकाय चुनाव से संबंधित प्रस्तावित/संभावित के नामों पर गहन विचार विमर्श करेंगे। नगरीय निकाय चुनाव पुराने और नए कांग्रेसियों को जोड़कर रणनीति से लड़ा जाएगा : नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी नगरीय निकाय चुनाव को कांग्रेस पार्टी बहुत गंभीरता से ले रही है। कांग्रेस पार्टी अपने पार्टी सिम्बल पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। जिस तरह से निकाय चुनाव के लिए लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता नई ऊर्जा और जोश के साथ मेहनत कर रहे हैं उससे टिकटों के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। जनता भी मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आकर कांग्रेस पार्टी की तरफ देखने लगी है। नगरीय निकाय चुनाव से पहले सभी पुराने कांग्रेसी प्रबुधगणों से संवाद कर उनको भी सक्रिय करने का टास्क सभी प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय नेताओं और पदाधिकारियों को दिया गया है। पुराने और नए कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के सक्रिय होने का पार्टी को लाभ होगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *