प्रबद्धजनों की बैठक में पहुंची राष्ट्रीय मंत्री डा० अलका गुर्जर

प्रबद्धजनों की बैठक में पहुंची राष्ट्रीय मंत्री डा० अलका गुर्जर
Share

प्रबद्धजनों की बैठक में पहुंची राष्ट्रीय मंत्री डा० अलका गुर्जर,
विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को किया लाभान्वित- डा० अलका गुर्जर

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली की प्रदेश सह प्रभारी डा० अलका गुर्जर सोमवार को मेरठ प्रवास पर पहुंची। उन्होनें मेरठ ब्लॉक के ग्राम मोहिउद्दीनपुर स्थित शान्ति निकेतन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में समाज के प्रबद्धजनों के साथ बैठक की और केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये गए एवं कराये जा रहें विभिन्न कार्याे की विस्तृत जानकारी दी।  डा० अलका गुर्जर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया है। भाजपा सरकार ने भ्रयमुक्त वातावरण देने के साथ ही समाज को एक नई दिशा देने का कार्य भी किया है। शहीदों की गरिमा को बढ़ाने के क्रम में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मेरठ स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का नाम परिवर्तित कर 1857 की क्रान्ति के जनक अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल किया गया। साथ ही एक भव्य प्रतिमा की स्थापना भी शहीद स्मारक पर कराकर समाज को गौरवान्वित करने का कार्य भी भाजपा सरकार द्वारा ही किया गया और पुलिस प्रशिक्षुओं के पाठ्यक्रम में भी कोतवाल साहब की गौरव गाथा को सम्मिलित किया गया। शहीदों व उनके परिवारों को सम्मान दिलवाने में भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।  उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डा० सोमेन्द्र तोमर ने डा० अलका गुर्जर का धन्यवाद किया और कहा कि मेरठ क्रान्तिवीरों की धरा है। समाज को नई दिशा व दशा देने का कार्य भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है। समाज के प्रबद्धजनों ने डा० अलका गुर्जर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *