एसएसपी से मिले नवीन गुप्ता-सरदार राजबीर, मेरठ / 1.74 करोड़ की ठगी मामले में पुलिस ने 48 लाख रुपए अभी तक फ्रीज कराए हैं। दूसरी ओर रिटायर्ड बैंककर्मी सूरज प्रकाश व उनकी पत्नी से 1.73 करोड़ की ठगी के मामले में शुक्रवार को संयुक्त व्यापार संघ का प्रतिनिधिमंडल कैंप कार्यालय पर एसएसपी डा. विपिन ताडा से मिला। अध्यक्ष नवीन गुप्ता और आबूलेन व्यापार संघ की ओर से मौजूद रहे सरदार राजबीर सिंह ने मामले में पुलिस कार्रवाई का अपडेट जाना और जल्द खुलासे की मांग की। इस दौरान सूरज प्रकाश व उनके बेटे चीनू भी साथ मौजूद रहे। एसएसपी ने बताया कि टीमें काम कर रही हैं। व्यापारी नेता नवीन गुप्ता ने कहा कि डिजीटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सीनियर सिटीजन सूरज प्रकाश व उनकी पत्नी के साथ जिस तरह से वारदात हुई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि शुरूआती कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 48 लाख रुपया कुछ एकाउंट में फ्रीज कराया है। साइबर अपराधियों ने यह रकम मल्टीपल 25 एकाउंट में ट्रांसफर की है, जिसके बाद पुलिस के लिए चैलेंज बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि तीन टीम पं. बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में डेरा डाले हुए है। कुछ और एकाउंट वहां पहुंचकर टीम ने फ्रीज कराए हैं। कुछ लोगों को गिरफ्तार किए जाने की भी जानकारी मिली है, जिन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर टीम लौटेगी। एसएसपी ने कहा कि पूरी गंभीरता के साथ काम किया जा रहा है। रिकवरी के लिए टीमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। व्यापारियों ने इस दौरान बढ़ते साइबर अपराध को लेकर जागरुकता अभियान चलाए जाने की भी अपील की। इस मौके पर तरुण गुप्ता, आकाश खन्ना, भूपेंद्र सिंह, अमित बंसल, अपार मेहरा, मनीष शर्मा, सुनील वर्मा, संजीव एलोरा, विकास गिरधर आदि व्यापारी भी मौजूद रहे।