CCSU में स्वतंत्रता दिवस मनाया

CCSU में स्वतंत्रता दिवस मनाया
Share

CCSU में स्वतंत्रता दिवस मनाया, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि  राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर की उपस्थिति में देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सैनानियो के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला स्वाधीनता दिवस समारोह का परम्परागत रूप से भव्य आयोजन किया गया। मा0 राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में के0 एल0 इंटरनेशनल स्कूल, सेठ बी के माहेश्वरी स्कूल तथा सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा स्वतंत्रता से संबंधित नाटको की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर पूर्व सैन्य अधिकारी एवं उनके परिजन, वीर नारी, शहीदो एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के परिजन को शॉल, सम्मान पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मा0 राज्यमंत्री ऊर्जा द्वारा परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री ऊर्जा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
 राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बना है तथा  प्रधानमंत्री  ने संकल्प लिया है कि वर्ष 2047 तक हम विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेंगे। भारत की सीमाएं पूर्णतः सुरक्षित है तथा आज का उभरता हुआ भारत सामरिक क्षेत्र में भी मजबूत है। उन्होने कहा कि ग्रामीण अंचलो से निकली प्रतिभाएं देश-विदेश में भारत का नाम रोशन कर रही है। उन्होने कहा कि मेरठ क्रांति की भूमि है। क्रांति धरा मेरठ से ही 1857 की क्रांति का बिगुल बजा था। आज हमारे लिए शुभ अवसर है कि हमें महान नायको को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, र्ज्वांइट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, बीएसए आशा चौधरी, डीआईओएस राजेश कुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आई0एन) राकेश शुक्ला (अ0प्रा0), डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *