जांच में फंसी तो बजाए कार्रवाई के जांच करने वालों ने की मददE ना डिग्री ना डिप्लोमा फिर भी डाक्टर, जांच अधिकारी की जांच कराएं सीएम
मेरठ/ ना कोई डिग्री ना कोई डिप्लामा उसके बाद भी माधवपुरम में मैटरनिटी सैंटर खोलकर बैठी कथित महिला डाक्टर प्रतिमा के लिखाफ ओपी गुप्ता सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने आरआईजीएस पोर्टल पर शिकायत की थी। वहां शिकायत किए जाने के बाद लखनऊ से मेरठ सीएमओ को जांच के आदेश दिए गए। सीएमओ कार्यालय ने मामले की जांच के लिए नोडल अधिकारी पंजिकरण सेल को अधिकृत कर दिया। शिकायत करने वाले संजीव गुप्ता का आरोप है कि जांच के नाम पर खेल कर दिया गया। आरोपी महिला डाक्टर के खिलाफ जांच के बाद बजाए कार्रवाई के जांच अधिकारी ने ही मदद के रास्ते खोल दिए। उनके कथित क्लीनिक पर लगाए गए बोर्ड हटवा दिए। आरोप है कि जांच अधिकारी ने अपनी रिपोट में सीएमओ को बताया कि जो पता दिया गया है वहां कोई क्लीनिक संचालित नहीं मिला। संजीव गुप्ता का आरोप है कि उनके पास डा. प्रतिमा के खिलाफ तमाम साक्ष्य हैं, लेकिन जांच अधिकारी ने उनसे संपर्क तक नहीं किया। आईआरजीएस पोर्टल पर पुन: भेजी गयी शिकायत में उन्होंने दोबारा जांच कराए जाने तथा जांच करने वाले नोडल अधिकारी के खिलाफ भी जांच कराए जाने की मांग सीएम योगी से की है।
ईद मिलन को लेकर हंगामे के आसार
भाई व जीजा के साथ पत्नी को सोने को बोला
मंदिर के सामने मीट आउटलेट पर ताला