भूमाफिया से अफसरों का गठजोड़, मेरठ / मोदीपुरम के समीप रुड़की रोड स्थित श्रीराम प्लाजा में पार्किंग के लिए छोड़े गए बेसमेंट में भी बिल्डर से भूमाफिया बने अनिल चौधरी ने दुकानें बना कर बेच डालीं। अनिल चौधरी पार्किंग की जगह दुकानें बनाकर हाथ झाड़कर निकल गए, लेकिन जिन लोगों ने जीवन भर की कमाई लगाकर यहां परिवार का पेट पालने के लिए बेसमेंट में दुकानें खरीद ली हैं उन पर एमडीएम के ध्वस्तीकरण की तलवार लटक रही है। यहां कभी भी मेडा की जेसीबी आकर गरज सकती है। तमाम ऐसे लोग हैं जिन्होंने श्रीराम प्लाजा में दुकानें खरीदी हैं। दुकानें बेचने से पहले उन्हें यह नहीं बताया गया था कि यह जगह वाहनों पार्किंग के लिए थी। इसी शर्त पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने श्रीराम प्लाजा का मानचित्र स्वीकृत किया था। लेकिन स्वीकृत मानचित्र के विपरीत जाकर बेसमेंट में दुकानें बना दी गई हैं जो मेडा कभी भी ध्वस्त करा सकता है। इसकी आहट भी सुनाई देने लगी है।
भूमाफिया से ये रिश्ता क्या कहलता है
रुड़की रोड स्थित श्रीराम प्लाजा, स्टार प्लाजा मोदीपुरम में पार्किंग बेसमेंट में दुकानों का स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कराने और इन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में देरी के चलते ही प्राधिकरण के उच्च पदस्थ वीसी, सचिव व जोनल अधिकारी सरीखे अफसरों पर सवाल उठ रहे हैं। बेसमेंट के लिए छोड़ी गई जगह में दुकानें बनाकर बेच दी जाती हैं। स्टार प्लाजा में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण होता है। यह सब फिल्ड स्टाफ खासतौर से इस जोन के जेई व मेट बता नहीं रहे हैं या फिर उच्च पदस्थ प्राधिकरण अफसर जानबूझ कर अंजान बने हुए हैं। ऐसी क्या वजह से जो अवैध कालोनियों व निर्माणों पर गरजने वाली मेडा की जेसीबी की अनिल चौधरी के अवैध निर्माणों के नाम पर हांफती नजर आती हैं। तमाम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर अवैध कालोनी व कांप्लैक्स बना रहे दौराला शुगर मिल में नौकरी करते-करते रातों रात बिल्डर बने शख्स से मेरठ विकास प्राधिकरण पर इस विशेष कृपा दृष्टि की वजह से एमडीए अफसर ही बात सकते हैं, लेकिन जो कुछ भी जोन बी क्षेत्र में हो रहा है वो सूबे की सीएम योगी की सरकार की मंशा के अनुरूप कतई नहीं माना जा सकता। सीएम योगी बार-बार अवैध निमार्णों पर सख्ती की अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन लगता है कि एमडीए के जोन बी में इस बिल्डर से खास सरोकार रखने वाले मेडा के अधिकारियों को लगता है कि सीएम की मंशा से कोई सरोकार नहीं रह गया है। इसको लेकर पूर्व में भी प्राधिकरण के उच्च पदस्थ को अवगत कराया जा चुका है। जोन बी के पल्लवपुरम पल्हैडा चौक पर स्थित स्टार प्लाजा का निर्माण स्वीकृत नक्शे के विपरीत किया गया है। दरअसल स्टार प्लाजा के बेसमेंट को बतौर वाहन पार्किंग की बाध्यता का उल्लेख स्वीकृत नक्शे में किया गया है। लेकिन बजाए इसमें वाहनों के लिए पार्किंग स्थल छोड़ने के वहां भी दुकानें बना कर प्राधिकरण की बाध्यता को ताक पर रख दिया गया है। नियमानुसार ग्राउंड फ्लोर का करीब साठ फीसदी ओपन होना चाहिए, लेकिन यहां 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सा मौके पर कवर कर दिया गया है। इसके बाद भी एमडीए के इस जोन के अफसरों की ओर से इस बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई हो, ऐसा प्रतीत नहीं होता। यदि की गयी हो तो प्राधिकरण प्रशासन इस संवाददाता को अवगत करा दें ताकि कार्रवाई को भी प्रमुखता के साथ समाचार पत्र में स्थान दिया जा सके। दरअसल जिस बिल्डर की यहां बात की जा रही है प्राधिकरण से स्वीकृत नक्शे के विपरीत खासतौर से कांप्लैक्सों में जो स्थान नक्शे में वाहन पार्किं स्थल के लिए निर्धारित होता है, वहां दुकानें बना देना बिल्डर की आदत में शुमार लगता है। इससे पूर्व भी रूड़की रोड पर श्रीराम प्लाजा के नाम से जो कांपलैक्स है, उसमें भी नक्शे के विपरीत कांप्लैक्स के बेसमेंट में स्थान वाहन पार्किंग स्थल के लिए छोडा जाना चाहिए था, वहां भी दुकानें बना कर उनका बिक्रय कर दिया गया है। उक्त मामले की जानकारी भी निगम के इस जोन के अधिकारियों को दी गई, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक उक्त बिल्डर के खिलाफ नहीं की गयी है। जिसकी वजह से यह सवाल पूछा जा रहा है कि इस बिल्डर से प्राधिकरण का यह रिश्ता क्या कहलाता है।