नीता गुप्ता की गायिकी का उठाए लुफ्त
-लोक गायिका नीता गुप्ता का आज बिखेरेंगी भक्ति के रंग-
मेरठ। देश और दुनिया में गायकी की दुनिया में बड़ी पहचान नीता गुप्ता शुक्रवार को कोतवाली के बुढानागेट बच्चापार्क स्थित कंठी माता में महाशिवरात्री व फागुन मोहत्सव के मौके पर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगी। यह जानकारी आयोजन का दायत्वि संभाल रहे सामाजिक कार्यकर्ता व कलाकार और कवि मनमोहन भल्ला ने दी। उन्होंने बताया कि कंठी माता मंदिर / संत नामदेव जी मंदिर बच्चा पार्क( लेडीज पार्क के सामने )पर शुक्रवार 28 फरवरी को सांय 4:00 बजे से भगवान का भक्तिमय स्मरण करने के लिए भजन कार्यक्रम डालो राम नाम का रंग का आयोजन किया गया है।