हिन्दू संगठनों ने कहा है कि हनुमान मंदिर के सामने नॉनवेज ठीक नहीं बिकना चाहिए। यह धार्मिक आस्था से जुड़ा मसला है। मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के पीएल शर्मा रोड स्थित प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने सप्लाई चेन कंपनी के नॉनवेज आउटलेट का हिन्दू संगठन के सचिन सिरोही ने तीखा विरोध किया है। अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के सचिन सिरोही की चेतावनी
मेरठ/ लालकुर्ती थाना के पीएल शर्मा रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने किंग बैकरी के अवैध कांप्लेक्स में सप्लाई चेन कंपनियों को नॉनवेज नहीं बेचने दिया जाएगा। यह चेतावनी हिन्दू संगठनों की ओर से दी गयी है। उन्होंने कहा है कि
पीएल शर्मा रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने किंग बेकर्स वाले परिसर के अंदर मंदिर के ठीक सामने लगभग 50 मी की दूरी के अंदर सड़क पार करके एक स्विग्गी का सेंटर खुला हुआ है जिसके अंदर कच्चे मांस की डिलीवरी की जाती है, जिसको लेकर मंदिर के पुजारी एवं मंदिर में आने वाले भक्तगण एवं व्यापार संघ के पदाधिकारी एवं सामाजिक लोगों ने कुछ हिंदू संगठनों ने भारी विरोध दर्ज कराया है, क्योंकि प्रदेश सरकार का यह नियम आया है कि नवरात्रों में मंदिर के 500 मीटर के अंदर कोई मीट मांस की दुकान नहीं खुलेंगे उसके बावजूद भी यहां पर स्विग्गी सेंटर लगातार चल रहा है जिसमें हमारी प्रशासन को चेतावनी है कि यह सेंटर हर हाल में जल्द बंद करा देना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन सचिन सिरोही ने चेतावनी दी है कि यदि इसको बंद कराने में देरी की गयी तो इसको को लेकर हिन्दू समाज में भारी रोष है, कुछ भी होता है तो उसक जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
सीएम का फरमान फिर भी किंग पर अफसर मेहरबान