नो टेंशन पर्व पर मिलेगी फुल लाइट

हुकूम सिर माथे मगर ! हुजूर तामीर नहीं
Share

नो टेंशन पर्व पर मिलेगी फुल लाइट, आगामी त्यौहारों एवं पर्वों पर उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति। मेरठ। आगामी त्यौहारों एवं पर्वों पर उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु 01अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रिवेन्टिव मेन्टेनेन्स हेतु अनुरक्षण अभियान चलाया जायेगा। इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक श्रीमती चैत्रा वी. द्वारा मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं नोएडा क्षेत्र के अधिकारियों को माह अक्टूबर 2023 में विद्युत प्रणाली को दुरूस्त करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में 33 केवी लाईनों, एलटी लाईनों एवं विद्युत परिवर्तकों के प्रिवेन्टिव मेन्टेनेन्स के निर्देश दिये है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि आगामी त्यौहारों एवं पर्वों पर उपभोक्ताओं सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिये पावर परिवर्तकों के अर्थिंग, क्लैम्प, जम्पर, आईसोलेटर, परिवर्तक के तेल टाॅप-अप करने, सर्किट बे्रकर की ट्रिपिंग ठीक करने, केपेसिटर बैंक, अर्थिंग आदि की जांच अनुरक्षण अभियान में किया जाये। अभियान में विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु 33 केवी लाईनों के क्षतिग्रस्त, क्राँसआर्म व इन्सुलेटर बदलने, ढीले तार टाईट करने, जम्पर टाईट करने, क्षतिग्रस्त पोल बदलने, जर्जर तार बदलने, क्षतिग्रस्त केबिल बदलने एवं लाईन सुदृढ़ीकरण से सम्बन्धित सभी कार्य किये जायेंगे। अभियान में वितरण परिवर्तकों के तेल की जांच, बुशिंग, लोड बेलेन्सिंग, अर्थिंग, खराब फ्यूज इत्यादि बदलने एवं तेल के लेवल जांच इत्यादि का कार्य प्राथमिकता पर किया जायेगा। अभियान में परिवर्तकों की अतिभारिता के कारणों की जांच तथा एल0टी0 लाइनों के आवश्यकतानुसार जर्जर तार ए0बी0 केबिल के बदलने का कार्य एवं अन्य सुदृढ़ीकरण से सम्बन्धित समस्त कार्य किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में डिस्काॅम स्तर पर अनुरक्षण कार्यों हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। नामित अधिकारी समस्त 14 जनपदों में जाकर अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। अभियान में मेरठ क्षेत्र में 84, गाजियाबाद क्षेत्र में 110, बुलन्दशहर क्षेत्र में 89, सहारनपुर क्षेत्र में 352, मुरादाबाद क्षेत्र में 291 एवं नोएडा क्षेत्र में 78 33/11केवी उपकेन्द्रों पर यह अभियान चलाया जाऐगा। जिसमें 33 केवी लाईनों, 11 केवी लाईनों, एल0टी0 लाइनों व वितरण परिवर्तकों पर अनुरक्षण कार्य किया जायेगा ताकि आगामी पर्वों के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *