काम के लिए कम्प्रोमाइज से नहीं गुरेज

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

मुंबई। फिल्मों में काम पाने के लिए किसी भी प्रकार के कम्प्रोमाइज से गुरेज नहीं करने वाली लड़कियों की इंडस्ट्रीज में भरमार है। और ऐसी कई हीरोइन हैं जिन्होंने खुलेआम स्वीकार किया है, कि काम पाने के लिए वो बिस्तर पर सोयी तक तमान अन वांटेड डिमांड पूरी की और वो हीरोइन बनीं भीं। हालांकि उस दौर को वो भूल जाना चाहती हैं। दरअसल फिल्मी दुनिया जितनी रंगीन है इसका सच उतना ही स्याह भी है, यदि गॉड फादर है तो हो सकता है कि सबसे पहले वो ही शिकार बना लें। इसलिए जो भी लड़कियां इंडस्ट्रीज में किस्मत आजमाने पहुंचती हैं वो खुद को किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रखती हैं।ऐसी ही कुछ हीरोइनों की स्याह हकीकत से रूबरू करा रहे हैं:-

साल 90 के दशक की सबसे बोल्ड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ममता कुलकर्णी ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी ने उन्हें उस समय सोने के लिए मजबूर किया जब अभिनेत्री उनके लिए एक बड़ी भूमिका के लिए गईं। ममता कुलकर्णी ने कुछ ही समय के लिए सही लेकिन इंडस्ट्रीज पर राज कियाद्ध

इंडस्ट्रीज में अपने बिंदास अंदाज के लिए पहचानी जानी वाली इस अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि उन्होंने बॉलीवुड में मौका पाने के लिए अपने निर्देशकों और निर्माता के साथ सेक्स किया और एक बार सफल होने के बाद उन्होंने ऐसा करना छोड़ दिया।

यह अभिनेत्री अपने मुखर स्वभाव के लिए जानी जाती है। कंगना कभी भी किसी के सामने अपने मन की बात कहने से नहीं कतराती हैं। एक साक्षात्कार में, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें अपने संघर्ष के दिनों में । वैसे कंगना अपने मुखरपन के लिए कई बार मुसीबत भी खड़ी कर चुकी हैं।

- Advertisement -

इंडस्ट्रीज में एक लंबे स्ट्रगल के बाद किसी तरह पांव जमा चुकी इस अभिनेत्री ने भी काम के लिए बहुत कुछ सहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि छोटे ब्रेस्ट वाले कहकर उनको रिजेक्ट कर दिया जाता था।

इंडस्ट्रीज में काम पाने के लिए क्या-क्या सहना व करना पड़ता है इसका उदाहराण् यह हीरोइन है जिसने साल 2019 में एक ऐसी मूवी में काम किया जिसमें उसके जिस्म पर एक कतरन तक नहीं थी।

ओटीपी पर आश्रम सीरीज में अपने अंदाजा व अदाओं से दर्शकों के दिलों में तूफान खड़ा कर चुकी हैं।

शर्लिन चौपड़ा को इंडस्ट्रीज की न्यूड सनसनी कहा जाता है। वो पब्लिक पैलेस में भी जिस्म की नुमाइश को बुरा नहीं समझती।

इंडस्ट्रीज में काम के लिए अभी स्ट्रगल से गुजर रही निया शर्मा की शुरूआत छोटे पर्दे से हुई थी, अब वह काम के लिए वो सब कर रही है जिसको बल्गर बताया जाता है।

- Advertisement -

इंडस्ट्रीज में काम पाने के लिए कुछ भी करने से गुरेज ना बरतने वाली लड़कियों की यूं तो लंबी फेरिस्त है। ये फेरिस्त और भी लंबी होती जा रही है। एक ट्रेड चल गया है कि कुछ भी करो काम पाने के लिए।

कपडों की बंदिशें से नोरोजी को नफरत

हॉट सनसनी ये हैं

- Advertisement -

श्वेता से क्यों लगता है डर

WhatsApp Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes