पुरानी पेंशन से कम कुछ नहीं, मेरठ- श्री विजय कुमार बंधु अटेवा के प्रांतीय आह्वान पर यू पी एस के विरोध में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज संबद्ध सरदार बल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय की समस्त नर्सेज ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए काला फीता बांधकर 2 सितंबर से छह सितंबर तक विरोध जताते हुए ड्यूटी का एलान किया है। अध्यक्ष बबिता गोस्वामी, प्रदेश अध्यक्ष शैली भंडारी समस्त नर्सेज गीता कश्यप दीपिका डेनियल, प्रीति सिंह, नम्रता ,ज्योति चंदेल ,रश्मि ,रेखा आदि ने इसके लिए हूंकार भरी। शैली भंडारी ने कहा कि हमे चाहिए केवल पुरानी पेंशन ये उलूल जुलुल स्कीम वाली पेंशन नहीं चाहिए । हमे चाहिए बुढ़ापे की लड़ली ऑनली O P S यानि ओल्ड पेंशन स्कीम। अब यह सरकार को तय करना है कि उन्हें करना क्या है। कर्मचारियों ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।
नेत्रदान जागरूकता रैली
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नेत्र रोग विभाग में नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. आरसी गुप्ता ,प्राचार्य मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया ।इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने लोगों को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया एवं उनको समझाया कि वह किस प्रकार किसी कॉर्निया अंधता से पीड़ित व्यक्ति के जीवन में रंग भर सकते हैं।
इसी के क्रम में नेत्र रोग विभाग में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्र एवं छात्राओं द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एमबीबीएस के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़कर चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉ मरियम द्वितीय स्थान डॉ. रिंकी एवं तृतीय स्थान डॉ. अवनी एवं सांत्वना पुरस्कार डॉ. खुशी को दिया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में नेत्र रोग विभाग के डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. प्रियांक, डॉ. जय श्री द्विवेदी, डॉ. प्रियंका एवं विभाग के परास्नातक छात्रों और आई बैंक की काउंसलर मीनाक्षी ने प्रतिभा किया। प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने उक्त कार्यक्रम हेतु नेत्र रोग विभाग को शुभकामनाएँ दी।