किडपेप केस में अब दिल्ली पुलिस की एंट्री

किडपेप केस में अब दिल्ली पुलिस की एंट्री
Share

किडपेप केस में अब दिल्ली पुलिस की एंट्री,

तो क्या किडनेप केस में अब दिल्ली पुलिस की एंट्री!

सुनील पॉल केस के घटनाक्रम की शुरू एयरपोर्ट से बाहर आते ही शुरू

नकली इवेंट कंपनी चलाने वाले एयरपोर्ट से ही कर रहे थे सुनील पॉल का पीछा

मेरठ। कॉमेडियन सुनील पॉल अपहरण कांड में दिल्ली पुलिस की एंट्री की आहट साफ सुनाई देने लगी है। इसकी वजह मेरठ व बिजनौर पुलिस के कुछ बड़े अफसर बताए जा रहे हैं, जिनका मानना है कि सुनील पॉल अपहरण कांड़ काे भले ही मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे के किसी ढावे पर अंजाम दिया गया हो, लेकिन इसकी शुरूआत तो दिल्ली से ही हो गयी थी। कुछ अफसरों का मानना है कि यह केस तो कायदे में मुंबई से दिल्ली ट्रांसफर किया जाना चाहिए था। मेरठ में जीरो एफआईआर ट्रांसफर किया जाना अनावश्यक है। इस केस में मेरठ व बिजनौर पुलिस की अब तक जो पड़ताल हुई है सूत्रों की मानें तो उसके बाद यह कहा जा रहा है कि अपहरण कांड का घटनाक्रम दो दिसंबर को सुनील पाल के एयरपोर्ट से बाहर आते ही शुरू हो गया था। इवेंट कंपनी चलाने वाल लवीपाल व अर्जुन के गुर्गे एयरपोर्ट से ही सुनील पॉल के पीछे लग गए थे। दिल्ली से हरिद्वार के सफर के बीच किसी भी जगह सुनील पॉल का कथित किडनेप किया जाना था, इसके लिए गुर्गों को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे का बाईपास मुफीद लगा, जिसके चलते यहां पर गाड़ी चेंज की गई और दूसरी गाड़ी में कॉमेडियन को बैठा लिया गया।  इस थ्योरी के सामने आने के बाद ही कुछ बड़े अफसर मान रहे कि की जो जीरो एफआईआर मुंबई के सांताक्रूज थाना में दर्ज की गयी है वो बजाए मेरठ ट्रांसफर होने के दिल्ली ट्रांसफर की जानी चाहिए थी। दिल्ली पुलिस ही इसकी जांच करती और मेरठ व बिजनौर पुलिस का काम केवल सहयोगी भर का होना था। माना जा रहा है कि इसके बाद ही हाईलेवल पर कुछ गुफ्तगू के बाद दिल्ली पुलिस की एंट्री की आहट सुनाई देने लगी है। इस संबंध में मेरठ पुलिस के कुछ अफसरों का कहना कि दिल्ली पुलिस की एंट्री होती है तो फिर इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। घटनाक्रम की शुरूआत तो वहीं से हुई है।

अखिलेश के ट्वीट के बाद बॉलीवुड के भगवा खेमे के अभिनेताओं ने काटी कन्नी

मेरठ। सपा सुप्रीमो व सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सुनील पॉल अपहरण कांड़ पर आए ट्वीट के बाद बॉलीबुड के भगवा खेमे में शुमार अभिनेताओं ने इस केस से अब कन्नी काट ली है। ऐसे तमाम अभिनेता है जो बड़े घटनाक्रमों को लेकर अक्सर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं। शुक्रवार को ऐसे कुछ अभिनेताओं की प्रतिक्रिया इस मामले में आनी थी लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है कि भगवा खेमे में शुमार इन तमाम अभिनेताओं ने प्रतिक्रिया से कन्नी काट ली है।

बातचीत के ऑडियो को लेकर पशोपेश

सुनील पॉल अपहरा कांड में भले ही अब दिल्ली पुलिस की एंट्री की बात कही जाने लगी हो, लेकिन मेरठ व बिजनौर पुलिस इसमें काफी काम कर चुकी है, इसके बाद भी वारदात के खुलासे के पीछे हिचक की वजह सुनील पॉल व कथित अपहरणकर्ताओं के बीच का ऑडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल है, वो बना हुआ है। सुनील पाॅल की पत्नी एवोकेश सरिता पाॅल इस वीडियो को एडिट किया करार दे चुकी हैं। हालांकि केस से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सुनील पॉल से बातचीत काे ऑडियो को एडिट कहने भर से अनदेखा नहीं किया जा सकता।

किसी भी पल खुलासा

मेरठ। सुनील पाल अपहरण कांड का पुलिस कभी भी खुलासा कर सकती है। दरअसल इस मामले के इतने ज्यादा छीछड़े बिखर चुके हैं कि पुलिस अब ज्यादा दिन तक इसको नहीं जिंदा रख सकती। बताया जाता है कि मेरठ व बिजनौर पुलिस ने अब तक जितना काम इस केस में कर लिया है। उसी के आधार पर खुलासा किया जा सकता है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि जिसमें से तीन बदमाश अर्जुन, आजिम और सैफू से पुलिस के कब्जे में हैं जिनसे उनके बाकि साथियों के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है।  20 नवंबर को मुश्ताक और दो दिसंबर को सुनील पाल का अपहरण कांड़ अंजाम दिया गया था।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *