
मेरठ। पीवीवीएनएल ने प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को बड़ी सुविधा काा एलान किया है। ऐसे उपभोक्ता अब घर बैठे-बैठे अपने रिचार्ज करा सकेंगे। प्रीपेड मीटर रिचार्ज कराने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह पीवीवीएनएल से बड़ी खुशखबरी है। उपभोक्ताओं को आनलाईन माध्यमों द्वारा, घर बैठे मीटर रिचार्ज कराने की सुविधा प्रदान की गई है। प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अब ऑनलाईन माध्यमों द्वारा घर बैठे मीटर रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है। प्रीपेड मीटर उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाईन आसानी से, अपने मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा का लाभ उठा सकतें हैं, इससे उन्हें कार्यालय में आने और लम्बी कतारों में खडे होने की आवश्यकता नही रहेगी, पूर्व मे प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को कार्यालय आकर, मीटर रिचार्ज कराना पडता था अपितु लम्बी-लम्बी लाईनों में खडे रहकर परेशानी का सामना करना पडता था। इस सुविधा से प्रीपेड मीटर उपभोक्ता अब घर बैठे ही ऑनलाईन मीटर रिचार्ज करा कर, लाभान्वित हो सकते हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (प०वि०वि०नि०लि०) के अन्तर्गत वर्तमान में दो निर्माताओं मै० जीनस पावर एवं मै० सिक्योर मीटर के प्रीपेड मीटर उपभोक्तओं के संयोजनों पर स्थापित है। दोनों प्रकार के मीटरों का रिचार्ज उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाईन माध्यम से किया जा सकता है। जीनस मेक के प्रीपेड मीटरों को ऑनलाईन पोर्टल, जिसका लिंक प०वि०वि०नि०लि० (www.pvvnl.org) एवं उ०प्र०पा०का०लि० (www.upenergy.in), लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध, के माध्यम से किया जा सकता है, साथ ही सिक्योर मेक के मीटर का रिचार्ज “SAHAJ Liberty” मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। इस ऐप का यूजर मैनुअल एवं वीडियों गाईड प०वि०वि०नि०लि० की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह ऐप एण्ड्रायड प्ले स्टोर से डाउनलोड करके प्रयोग किया जा सकता है। उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए विद्युत हेल्प लाईन नं0 1912, वाट्सएप नं० 7859804803 एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के टोल-फी न० 18001803002 पर संपर्क कर सकते हैं। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि घर बैठे ऑनलाईन रिचार्ज सुविधा का लाभ उठायें।
दीपिका को क्यों बोली इतनी खराब बात